EDUCATIONSCHOOLशाहपुरा न्यूज

आदर्श विद्या मंदिर में कक्षा-10 का दीक्षान्त समारोह सम्पन्न

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय गाँधीपुरी शाहपुरा का कक्षा-10 का दीक्षांत समारोह आज आयोजित हुआ,कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया, अतिथि परिचय प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ द्वारा किया गया.

अतिथि स्वागत अशोक शर्मा, मोहन लाल कोली, बबलेश शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्करराज मीणा प्राचार्य प्रसिबा राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय शाहपुरा रहे.  विशिष्ट अतिथि मूलचंद पेसवानी जिला संवाददाता महासचिव प्रेस क्लब शाहपुरा, कन्हैया लाल वर्मा, अध्यक्ष, स्थानीय प्रबन्ध समिति, मुकेश तोषनीवाल, कोषाध्यक्ष, स्थानीय प्रबन्ध समिति रहे.

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पुष्करराज मीणा ने बताया कि विद्या भारती के विद्यालयों द्वारा दी जा रही संस्कारवान एवं अनुशासित शिक्षा को सभी छात्रो को अपने जीवन में उतारना चाहिए।

स्थानीय विद्यालय अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा ने सभी भैया/बहिनों को परीक्षा समय में क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए किस प्रकार पेपर को हल करना चाहिए और भी परीक्षा सम्बन्धित जानकारी देते हुए आगे चलकर अच्छे अंको से सभी उत्तीर्ण होवें ऐसी शुभकामना दी.


यह भी पढ़े    संदेशखाली में हुई महिला हिंसा और अत्याचार के खिलाफ भाजपा ने फूंका मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला


वरिष्ट पत्रकार मुलचंद पेसवानी ने भी अपने विचार रखे भैया नवीन वर्मा सुनील प्रजापत वसीम मोहम्मद सविना सुवालका कविता कुमावत ने अपने अपने अनुभव कथन रखें। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार शर्मा द्वारा किया गया.

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

4 Comments

  1. I’m not sure exactly why but this website is loading very slow for me. Is anyone else having this problem or is it a problem on my end? I’ll check back later and see if the problem still exists.

  2. I will immediately clutch your rss as I can not to find your e-mail subscription hyperlink or newsletter service. Do you have any? Kindly permit me understand in order that I could subscribe. Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button