SCHOOLNewsबड़ी खबरस्थानीय खबर

संस्कारयुक्त शिक्षा ही हमारी प्राथमिकता – राजपुरोहित

आदर्श विद्यामंदिर उच्च माध्यमिक बाली के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित वार्षिकोत्सव रघुकुलम में विद्या भारती विद्या विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बाली के वार्षिकोत्सव में मुख्यवक्ता विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के शारीरिक व संस्कृति बोध परियोजना राष्ट्रीय संयोजक दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि हमारी आने वाली पीढ़ी देशभक्त व राष्ट्रसेवक बने इस हेतु शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है।

विद्या भारती विद्यालय शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा, योग शिक्षा, संगीत शिक्षा, संस्कृत शिक्षा व नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा इन पाँच आधारभूत विषयों की भी शिक्षा देते है ताकि बालको का सर्वांगीण विकास हो सके। आज विद्या भारती विद्यालयों से निकले बालक कई ऊंचे एवम जिम्मेदार पदों पर आसीन होकर देश व समाज की सेवा कर रहे है।


आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बाली के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश बक्तावरमल पुनमिया बाली – मुंबई, मुख्यवक्ता विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के शारीरिक व संस्कृति बोध परियोजना राष्ट्रीय संयोजक दुर्गसिंह राजपुरोहित, विशिष्ट अतिथि शैलेष सोहनराज गेमावत, विवेक शुक्ला (उप महाप्रबंधक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कोट), चंदनसिंह राव, नथमल गांधी (उपाध्यक्ष आदर्श शिक्षा संस्थान बाली), नगरपालिका अध्यक्ष भरत चौधरी ने मां भारती, ओम व मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ भगवान राम का गुणगान करिए….. से किया गया। शिशु वाटिका के नन्हें-नन्हें भैया बहिनों ने शिशुवाटिका है अनमोल…….। श्रीराम नाटिका… कार्यक्रम के माध्यम से दर्शकगणों से खूब तालियॉ बटोरी। वही भैयाओ द्वारा आसन, योग, प्राणायाम, डंबल्स, पिरामिड और घोष प्रदर्शन की प्रस्तुति दी गई। सामूहिक नृत्य सर पे हिमालय का छत्र है……, राजस्थानी नृत्य गुडला गणगौर……. आदि की बहिनों ने प्रस्तुति देकर राजस्थानी संस्कृति को सबके समक्ष रखा। सामूहिक गीत कोई चलता पद चिन्हों पर …..और सजी अयोध्या सज गया देखो रामलला का धाम…… की प्रस्तुति से सभी उपस्थित जनसमूह को श्रीराम की जयकार करने को प्रेरित किया एवं शिवाजी नाटिका द्वारा भैया बहिनों ने समाज में नारी को सम्मान की दृष्टि से देखने व पूजनीय बताया, साथ ही कविता के माध्यम से वर्तमान समय में मोबाइल से हो रहे संस्कारों के विनाश और परिवारों के विघटन को सभी के समक्ष रखा।

इस कार्यक्रम में कक्षा दसवीं अष्टमी एवं पंचमी बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं विद्यालय की सहशैक्षिक गतिविधियों गतिविधियों मैं प्रथम रहे भैया बहिनों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बाली के शाखा प्रबंधक प्रदीप मीणा की ओर से पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया गया शैक्षिक प्रमुख जीवाराम कुमावत ने विद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन को पढ़कर सभी के समक्ष रखा। प्रधानाचार्य मनोहर रावल व समिति उपाध्यक्ष ओटाराम चौधरी ने उपस्थित अतिथियों का परिचय व स्वागत करवाया।


यह भी पढ़े   अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय टेनिस महासंघ टूर्नामेंट 19 से 23 फरवरी 2024 तक बड़ौदा में आयोजित हुई


इस अवसर पर जिला समिति व्यवस्थापक जयचंद गोलेचा, कोषाध्यक्ष जयरामदास वैष्णव, जिला सचिव सुरेश मालवीय, स्थानीय प्रबंध समिति कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र सुथार, उपाध्यक्ष श्रीपाल बाफना, व्यवस्थापक चंद्रशेखर मुनोयत, लकमाराम चौधरी, सदस्य सुरेश परमार, सुरेश परिहार, वक्ताराम देवासी, सदस्य सुरेश परमार, निर्मल परिहार, सुरेश सैन, सदस्या नारंगी परमार, विवेकानंद आदर्श विद्यामंदिर प्रधानाचार्य हालूराम- सेवाड़ी, गोविंद वैष्णव – रानी, पूराराम, प्रेमचंद माथुर, नैना बाफना, कोमल मेहता, मीना पुनमिया, आचार्य सोहनलाल, तगाराम, गजेंद्र कुमार, भंवरलाल, रमेश चौधरी, सुरेंद्र सिंह राठौड़, विनोद कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, भंवरलाल मारू, अशोक कुमार, दीपिका परिहार, बाबूसिंह राजपुरोहित, दीपिका गोस्वामी, कांता राजपुरोहित, ममता सीरवी, निधि राजपुरोहित, चित्रा नागर, राखी कंवर, कपिल भाटी, दिनेश रावल सहित अभिभावक, पूर्वछात्र, प्रबुद्धजन सहित नगर के सैकड़ों दर्शकगण उपस्थित रहे। आभार स्थानीय समिति अध्यक्ष मदन सिंह सोलंकी एवं मंच संचालन भैया करण प्रजापत, बहिन ललिता चौधरी व आचार्या भाग्यवन्ती चारण ने किया।

संत शिरोमणि रविदास | Saint Shiromani Ravidas

एक दिवसीय जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन का शुभारंभ

सुमेरपुर शहर में बिना स्वीकृति निर्माण कार्य जारी, नगरपालिका द्वारा कोई कार्रवाई नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button