ReligiousNewsबड़ी खबर

पूर्णिमा पर हुआ महारास, राधा कृष्ण संग नाचे श्रद्धालु

अपना हर क्षण, हर कर्म राधा कृष्ण को समर्पित करें – उमा दीदी

मानव को अपने कल्याण के लिए प्रत्येक क्षण और अपना हर कर्म ईश्वर राधा कृष्ण को समर्पित करना चाहिए, जिससे पुण्योदय होता रहेगा और मोक्ष की प्राप्ति होगी। कथा में उमा दीदी ने कहा कि हर जीव मोक्ष चाहता है और इसके लिए कलियुग में श्रीमद भागवत से बेहतर कोई उपाय नहीं है।
मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा पर ठीकरिया की त्रिपुरा कॉलोनी के केड़िया परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा के तीसरे दिन मंगलवार को राधा-कृष्ण के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने महारास के रस में डूबकी लगाई और श्रद्धा के साथ नृत्य किया।

राधा कृष्ण भजनों पर भाव विभोर होकर नाचें श्रद्वालु

भागवत कथा के तीसरे दिन कथा पाण्डाल में जब धार्मिक भावना से ओत-प्रोत भजनों की स्वर लहरियां बिखरी तब भागवत श्रोता मस्ती से झूम उठे। सुनो रे! राम कहानी… मेरे गिनीयो ना अपराध लाडली श्रीराधे…मनिहारी का वेष बनाया श्याम चुड़ी बेचने आया राधा रानी कृपा बरसाएं रखना…आदि भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर हो गए और नृत्य द्वारा अपने भाव प्रकट किए।

व्यासपीठ की उतारी आरती

आयोजक केड़िया परिवार के श्रीनिवास केड़िया, छाजुराम केड़िया, गोर्धन केड़िया, मुकेश केड़िया, राकेश केड़िया, राधा, रेणु, सीमा, ऋतु आदि ने व्यासपीठ और भागवत भगवान की आरती उतारी। इस दौरान केड़िया परिवार के विश्वम्बर अग्रवाल, ऊषा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, हरिप्रसाद अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

READ MORE 

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अंबेडकर नगर के निवासियों में जबरदस्त उत्साह ,प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त होगे विभिन्न आयोजन

राधा नाम जपने पर मिलेंगे कृष्ण

कथा में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को पाने का सबसे सरल मार्ग है श्यामप्रिया राधा रानी का जप करना। नियमित राधे-राधे का जप करना सबसे सुगम कार्य है। कथा के दौरान ‘राधा कृपा कटाक्ष स्त्रोत’ का सामूहिक पाठ करवाया गया तथा संकल्प दिलवाया कि सभी श्रोता प्रतिदिन भगवान पूजा के दौरान इस स्त्रोत का पाठ करें, इससे कल्याण होगा।

  • उमा दीदी द्वारा भागवत कथा में नियमित राधा रानी श्रीजी की अनसुनी कथाएं भी श्रद्धालुओं को सुनाई जा रही है। राधा-कृष्ण से संबंद्ध पहली बार सुनेप्रसंगों पर श्रोतागण भावविभोर हो रहे है।

कथा के विश्राम पर केड़िया परिवार द्वारा व्यासपीठ और भागवत की आरती गई। इसके उपरान्त उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। भागवत कथा सप्ताह 30 दिसम्बर तक आयोजित होगा। इसके पश्चात 31 दिसम्बर को भजन संध्या का आयोजन रखा गया है।
आकाशवाणी बांसवाड़ा के निदेशक महेन्द्र कुमार मीणा, त्रिपुरा कॉलोनी के नवनीत शुक्ला, बालमुकुन्द जोशी, नन्दुसिंह शेखावत, भूपेश उपाध्याय, सतीश भावसार, ललित दवे, वन्दना उपाध्याय सहित त्रिपुरा मण्डल के सदस्यगण मौजूद रहे।

विभिन्न समाजों के प्रतिनिधित्व ने किया अभिनन्दन

कथा में ठीकरिया गांव, त्रिपुरा कॉलोनी, बांसवाड़ा शहर के साथ ही जिले के विभिन्न गांवों के श्रद्धालुओं ने कथा में भाग लिया। विभिन्न समाजों की ओर से व्यासपीठ और उमा दीदी का अभिनन्दन किया गया। पंचाल समाज से अम्बालाल पंचाल खान्दू कॉलोनी, ठीकरिया के पूर्व सरपंच रामजी भाई डिण्डोर, मोहन शुक्ला, हिरालाल सुथार, दीपचंद जैन, विमला जैन, नारायण पंचाल, हिरालाल पंचाल, धर्मेन्द्र ठाकुर, महावीर नगर के नरेश जोशी, मनोज जोशी, बाबुलाल, मोहन रख, कोदरा भगत, बापुलाल गर्ग सुरपुर, मोतीलाल गर्ग कोहाला, प्रदीप गर्ग ठीकरिया, विजेन्द्र गर्ग तलवाड़ा, रमणलाल गर्ग टिम्बागामड़ी आदि ने भाग लिया।

One Comment

  1. Hey There. I found your blog using msn. This is a very well written article. I will make sure to bookmark it and come back to read more of your useful information. Thanks for the post. I will certainly comeback.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button