News

जिला कलेक्टर ने किया सिटी थाने का औचक निरीक्षण

आमजन में विश्वास- अपराधियों में भय' के ध्येय वाक्य को साकार करने के लिए हमेशा रहे प्रतिबद्ध- जिला कलेक्टर*


राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

अध्यक्ष - कामधेनु गौ सेवा विकास समिति झुंठा
उपाध्यक्ष - रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ब्यावर
जिला प्रवक्ता - कामधेनु सेना ब्यावर 

fbtwittercall

रात्रि 10 बजे पश्चात डीजे पर पूर्णतया रोक लगाने व स्कूल, कॉलेज के बाहर शिकायत पेटी या सुझाव बॉक्स लगाने सहित दिए आवश्यक दिशा निर्देश


  • झुंठा ब्यावर / रायपुर –

ब्यावर जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने शुक्रवार को सिटी थाने का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान जिला कलेक्टर ने स्वागत कक्ष का निरीक्षण किया। अपराध रजिस्टर की जांच कर जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि परिवादियों व पीड़ितों को थाना परिसर में सहज माहौल उपलब्ध हो व शिकायत को अच्छे से सुन उनका प्रक्रिया के तहत निष्पक्षता से जांच कर निस्तारण करने की कार्रवाई करें।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए की रात्रि 10 बजे के पश्चात शहर में डीजे बजने पर पूर्णतया पाबंदी लगाना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए की संबंधित थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों व महाविद्यालयो में शिकायत बॉक्स व सुझाव पेटी रखी जाए जिससे कि विद्यार्थी स्वयं की शिकायत उस बॉक्स में डाल सके एवं नियमित अंतराल में शिकायत बॉक्स में प्राप्त शिकायतो का त्वरित रूप से निस्तारण करें।

Advertising for Advertise Space

उन्होंने रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करते हुए पुलिस थानाधिकारी से रिकॉर्ड के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि रिकॉर्ड को अपडेट करें। उन्होंने निर्देश दिए कि रिकॉर्ड रूम में समस्त रिकॉर्ड का संधारण अच्छे से करे।

इसके पश्चात जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ‘आमजन में विश्वास- अपराधियों में भय ‘ पुलिस के इस ध्येय वाक्य को पूर्णतया साकार करने के लिए आगे भी हमेशा प्रतिबद्ध रहे। जिला कलेक्टर ने थाना परिसर की साफ सफाई व स्वच्छता देखकर स्टाफ की सराहना की। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया , पुलिस उप अधीक्षक राजेश कसाना, थानाधिकारी विजय सिंह सहित सिटी थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button