जैतारण खारिया मीठापुर से आगे जोड़ के नाडी पास आरटीओ की लापरवाही से यह भयानक एक्सिडेंट हुआ.
आरटीओ वाले मौके से फरार... बांजाकुड़ी राजपूत परिवार हुआ हादसे का शिकार.. पति पत्नि व उनकी बेटी सहित तीनों सद्स्य हुए बुरी तरह ज़ख्मी...तीनों को जोधपुर रेफर किया गया
बांजाकुड़ी (जैतारण)
जैतारण विधानसभा क्षेत्र के निकट खारिया मीठापुर के पास भीषण सड़क हादसा,कार में सवार तीन लोग गंभीर घायल
झुंठा ब्यावर / रायपुर -जैतारण के निकटवर्ती खारीया मीठापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया और कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए व मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, लोगों ने कार को काट कर घायलों को बाहर निकाला और घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा जहां पर प्राथमिक उपचार कर जोधपुर रेफर किया गया, बाझाकुड़ी गांव से दिनेश सिंह जोधा राजपूत अपने परिवार के साथ जोधपुर जा रहे थे, खारिया मीठापुर के हनुमान मंदिर के पास परिवहन विभाग के अधिकारी वहां पर खड़े थे और आने जाने वाले ट्रकों को रुकवा रहे थे पीछे से कार आ रही थी और दो ट्रक के आपस में चल रहे थे और रास्ते में कार जा रही थी अचानक परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ट्रकों को रुकवाया रुकते ही कार दोनों ट्रकों के बीच फस गई और दुर्घटना होते ही परिवहन विभाग के अधिकारी गाड़ी लेकर भाग गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई ,सड़क मार्ग पर जाम लग गया लोगों ने कार को जेसीबी से काटकर घायलों को बाहर निकाला और 108 की मदद से सभी घायलों को बिलाड़ा ट्रॉमा सेंटर लेकर आए जहां पर प्राथमिक उपचार कर तीनों घायलों को जोधपुर रेफर किया गया घटनास्थल पर कार इस तरह पिचक गई की कोई भी जिंदा न बच सके ऐसी कार की स्थिति हो गई, कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके कोई यह कहावत इनके ऊपर सटीक बैठी सूचना मिलने पर बड़ी संख्या से गांव के लोग बिलाड़ा ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली बाद में सभी घायलों को तीन एंबुलेंस के जरिए जोधपुर ले गए,
ग्रामीणों ने मौके पर परिवहन विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और दुर्घटना होने के बाद भाग जाने पर लोगों में भारी आक्रोश जताया और लोगों ने कहा कि उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए अगर कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर लगा जाम खुलवाया पुलिस ने मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। जैतारण क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम दाधीच ने जोधपुर जिला कलेक्टर को पीड़ित परिवार को हर संभव अधिक से अधिक सहायता दिलाने की मांग की है एवं आरटीओ विभाग के दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गुहार लगाई है
One Comment