Newsबड़ी खबर

जैतारण में ज्योतिबा फूले को किया याद

जैतारण
रिपोर्ट – राजुदास वैष्णव झुंठा (रायपुर मारवाड़ ब्यावर)

झुंठा ब्यावर- अम्बेडकर सर्किल, डाॅ.भीमराव अम्बेडकर भवन जैतारण में ज्योतिबा फूले जयंती का आयोजन किया गया।जिसमें ज्योतिबा फूले को याद करते हुए। उनके पद्चिन्हों पर चलने का आव्हान किया गया।

एडवोकेट श्याम सिंगारिया ने बताया कि ज्योतिबा फूले ने शिक्षा से पिछडो़ं, अति पिछडो़ं व नारी को जोड़ने का कार्य किया। उन्होने बताया कि 14 अप्रेल को अम्बेडकर सर्किल पर अम्बेडकर जयंती का भी आयोजन किया जाएगा।
चेतन चौहान ने फूले को अम्बेडकर के गुरू और नारी का उद्धारक बताया। धर्मेंन्द्र काला ने सामाजिक एकता, समरसता और अंधविश्वास रहित बात पर जोर दिया। एक एक कर सभी ने अपने अपने विचार रखे।

इस मौके-एडवोकेट श्याम सिंगारिया, चेतन चौहान देवरिया,चुन्नीलाल बोहरा, एडवोकेट नितेश चौहान, जितेन्द्र सिंगारिया, ओमप्रकाश खरालिया, बद्रीनारायण मेघरिख, दिनेश कच्छवाह, सम्पतराज, रतनलाल जीनगर, प्रकाश बावरी, मिठालाल लाम्बिया, प्रकाश सोलंकी, बंशीलाल जोया, नरेश, लक्षमण मेहरा, अशोक सिंगारिया, जगदीश प्रसाद जीनगर, मिश्रीलाल, भरत गोयल, सुरेश सिंगारिया आदी उपस्थित रहे।


लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?

  • भाजपा (67%, 307 Votes)
  • कांग्रेस (23%, 105 Votes)
  • अन्य (10%, 46 Votes)

Total Voters: 458

Loading ... Loading ...

यह भी पढ़े



 

Back to top button