सरूपगंज पुलिस के जवान की हत्या, रात्रि मेले में कर रहा था सुरक्षा व्यवस्था, तिरंगे में लपेट कर शव रवाना
सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार पहुंचे सरूपगंज
सरूपगंज, सिरोही
सरूपगंज थाना क्षेत्र के लोटाणा में सरतानेश्वर महादेव मंदिर में हर वर्ष की भांति महाशिवरात्रि का मेला भरता है। भोलेनाथ के मेले को लेकर सरूपगंज थाने से सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाती है। जहां पुलिस का जवान निरंजनसिंह राजपूत सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ था. दो पक्षों के आपसी झगड़े के विवाद को सुलझाने में पुलिस के जवान को बदमाशों ने चाकू मार कर घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के अनुसार सरूपगंज थाने से पुलिस का जवान महाशिवरात्रि लोटाना सरतानेश्वर महादेव मंदिर के लिए सुरक्षा को लेकर निरंजनसिंह राजपूत को लगाया था। महाशिवरात्रि मेले में रात्रि को दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ। झगने को शांत करने के लिए पुलिस का जवान निरंजनसिंह दोनों गुटों के झगड़े को शांत करवाने के लिए बीच में आ गए। उसी दरम्यान दोनों गुटों में से पुलिस के जवान को धारदार हथियार से सरूपगंज पुलिस के जवान निरंजनसिंह को घायल किया। पुलिस का जवान निरंजनसिंह की मौके पर ही मौत हुई।
रात्रि में पुलिस जवान निरंजनसिंह को सरूपगंज अस्पताल लाया गया। डाक्टरों की जांच के बाद पुलिस के जवान निरंजनसिंह की बॉडी को मोर्चरी में रखवा दी।
सुबह पुलिस जवान निरंजनसिंह की बॉडी का डाक्टर रामलाल और हेमंत दाणा समेट टीम ने पोस्टमार्ट कर शव को परिजनों सुपुर्द किया। सरूपगंज थाने में तीन साल से सेवा दे रहे पुलिस का जवान निरंजनसिंह राजपूत के पार्टीव शरीर को थाने में ला कर पुलिस बल जवानों ने सभी ने सलामी दी। सरूपगंज थाने में तीन साल से सेवा दे रहे पुलिस का जवान निरंजनसिंह पुत्र हिम्मतसिंह निवासी नागौर जिले के गोटन गांव के निवासी है। सरूपगंज से उनका पार्थिव शरीर को तिरंगे झंडे में लिपट कर उनके पैतृक गांव गोटन ले जा रहे है उनका दाह संस्कार उनके गांव में किया जाएगा।
सरूपगंज थाने में पुलिस जवान निरंजनसिंह के पार्थिव शरीर को सरूपगंज कस्बे समेट क्षेत्र के लोगों ने फूलमालाओं से नम आखों से विदाई दी। इस मौके पर राजपूत युवा संगठन सरूपगंज खंड के तत्वावधान में पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन दिया की पुलिस जवान निरंजनसिंह को शहीद का दर्जा दिया जाए। वही दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे। साथ ही मृतक निरंजनसिंह के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएं।
यह भी पढ़े एसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी
सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, पुलिस वृत्ताधिकारी पारस चौधरी, पिंडवाड़ा पुलिस वृत्ताधिकारी जेठूसिंह करनोत, पुलिस वृत्ताधिकारी माउंट आबू अचलसिंह, पिंडवाड़ा उपखंड अधिकारी रवि प्रकाश, पिंडवाड़ा तहसीलदार मोहनलाल, सरूपगंज थानाधिकारी कमलसिंह, रोहिड़ा थानाधिकारी जितेंदरसिंह समेत काफी संख्या में पुलिस पुलिस बल साथ ही सरूपगंज अस्पताल में पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया, हीराभाई कलबी, भुवनेश पुरोहित, महेंद्र रावल, इंदरसिंह देवड़ा, संयुक्त व्यापार महा संघ अध्यक्ष निरंजन अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, भूराराम प्रजापत, गोरध मोहरेशा, जितेंदरसिंह, भावरी पूर्व सरपंच जेठाराम मेघवाल, लक्षण रेबारी भीमाना, वेलाराम रेबारी, लक्ष्मण मीणा समेट काफी संख्या समाज सेवी मौजूद रहे।