उत्तर प्रदेशNational News

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा धूमधाम से मनाया गया हिन्दी पत्रकारिता दिवस

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मुख्य अतिथि श्याम सिंह पंवार ने सर्वप्रथम पत्रकारिता जगत के पुरोधा स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी व शिक्षा की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

  • कानपुर यू.पी.

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

कानपुर संवाददाता मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा एम पी इंटर कॉलेज गल्लामंडी कानपुर में बड़े ही धूमधाम से हिन्दी पत्रकारिता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्याम सिंह पंवार सदस्य भारतीय प्रेस परिषद ने पत्रकारों को विस्तार से हिन्दी पत्रकारिता दिवस व पत्रकारों के अधिकार व कर्तव्यों पर प्रकाश डाला।


IMG 20240531 WA0001

हिन्दी पत्रकारिता क्षेत्र के सभी संस्थान व मार्गदर्शकों एवं नवांकुरित पत्रकार बन्धुओं/ बहनों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि लगभग दो शताब्दी पूर्व ब्रिटिश कालीन भारत में जब मात्र अंग्रेजी, फ़ारसी, उर्दू एवं बांग्ला भाषा में अधिकतर अखबार छपते थे, तब देश की राजधानी “कलकत्ता” में “कानपुर” के रहने वाले पण्डित जुगल किशोर शुक्ल ने ब्रिटिश हुकूमत की नाक के नीचे हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास की आधारशिला रखी थी और “उदन्त मार्तण्ड” अखबार का प्रकाशन हिन्दी में शुरू किया था, इस अखबार ने अंग्रेजी हुकूमत की नाक में इस कदर खुजली कर दी थी कि उसका प्रकाशन डेढ़ वर्ष से अधिक न हो सका।

इस साप्ताहिक अखबार के प्रकाशक एवं सम्पादक आदरणीय शुक्ल जी ने 30 मई 1826 को “उदन्त मार्तण्ड” का पहला अंक प्रकाशित किया था और 5 सौ प्रतियां प्रकाशित की गईं थीं, जिसके परिप्रेक्ष्य में 30 मई का दिन हिन्दी पत्रकारिता का उद्भव कहलाया और हम सभी को तभी से पत्रकारिता दिवस मनाने का अवसर मिला।

IMG 20240531 WA0000

प्रत्येक मंगलवार को प्रकाशित होने वाले इस साप्ताहिक अखबार में “उदन्त मार्तण्ड” में हिन्दी भाषा के “बृज” और “अवधी” भाषा का मिश्रण होता था। इस अखबार का 79वाँ और आखिरी अंक दिसम्बर 1827 में प्रकाशित हुआ था। श्री श्याम सिंह पंवार ने संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारिता जगत को जीवित रखने हेतू जो हिंदी पत्रकारिता दिवस का सफल आयोजन किया गया वह अत्यंत सराहनीय है।

वहीं विशिष्ठ अतिथि खुलासा कानपुर के प्रधान संपादक संजय शर्मा, एम पी इंटर कॉलेज के प्रबंधक उपेन्द्र नाथ, वरदान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, न्यूज समय तक के प्रधान संपादक महेश शास्त्री ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अपने अपने विचार रखे।

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा आजोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर यह रहे उपस्थित

भारतीय प्रेस परिषद सदस्य श्याम सिंह पंवार, संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मंडल उपाध्यक्ष महेश शास्त्री, मंडल मंत्री पप्पू यादव (प्रदेश संवाददाता अमर स्तंभ), मंडल मीडिया प्रभारी संतोष कुशवाहा, जिला प्रचार मंत्री सुहैल मंसूरी, जिला सूचना मंत्री अमर वर्मा (संवाददाता समाचार भारत), जिला सचिव अनिल सिंह चौहान (संवाददाता दैनिक उपदेश टाइम्स), एच आर भारत टाइम्स से शिशुपाल सिंह एवं दीपक सिंह यादव, वरदान फाउंडेशन से कमल श्रीवास्तव, हिंदुस्तान की नजर ब्यूरो प्रमुख जितेन्द्र कुमार, पब्लिक स्टेटमेंट से जुनैद अहमद ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अपने अपने विचार दिए और पत्रकारिता को मजबूत बनाने हेतू संगठित रहकर निष्पक्ष पत्रकारिता करने की शपथ ली।

Read More News  धनारी गांव में धनेश्वर महादेव का 7वां वार्षिक मेला आयोजित

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button