ठाणे के एनडीए प्रत्याशी नरेश महस्के को कैट और महासंघ की ओर से शंकर ठक्कर ने दिया समर्थन पत्र
व्यापारियों को ग्राम पंचायत से लेकर संसद तक प्रतिनिधित्व मिले : शंकर ठक्कर
- मुम्बई
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया थाणे के टेंभी नाका स्थित जैन मंदिर में साधु भगवंतो का सत्संग प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी संगठन एवं विभिन्न जैन संगठनो के पदाधिकारी एवं संप्रदाय से जुड़े हुए लोग उपस्थित रहे।
चुनाव होने के नाते राजकीय दलों के नेता जिसमें ठाणे से एनडीए के प्रत्याशी नरेश महस्के, ठाणे भाजपा के वरिष्ठ विधायक संजय केलकर, विधान परिषद के भाजपा के विधायक निरंजन डावखरे, ठाणे भाजपा अध्यक्ष विजय वाघुले, संदीप लेले, शिवसेना के हेमंत पवार, कोकाटे एवं अन्य वरिष्ठ नेता महाराज साहब के आशीर्वाद लेने पहुंचे।
शंकर ठक्कर ने अपने संबोधन में कहा राजकीय दलों को देश के अर्थतंत्र की रीड की हड्डी कहे जाने वाले व्यापारियों की उपेक्षा ना करते हुए ग्राम पंचायत से लेकर संसद तक प्रतिनिधित्व मिलने की मांग की और कहा जिस तरह राजा महाराजाओं द्वारा व्यापारियों को अपने दरबार में महत्व का स्थान देकर अपने प्रदेश को चलाने में व्यापार की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए राय ली जाती थी इस तरह आज के राज दरबार यानी कि ग्राम पंचायत से संसद तक व्यापारियों को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए।
कैट और उसके साथ जुड़ी हुई विभिन्न संगठनों के द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक देश के विकास एवं धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु एनडीए और उसके घटक दलों को समर्थन देने के निर्णय के अनुसंधान में ठाणे के उम्मीदवार नरेश मस्के और उपस्थित एनडीए के नेताओं को कैट और महासंघ का समर्थन पत्र सौंपा।
शंकर ठक्कर ने कहा हम ने देश भर में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए प्रयत्न कर रहे हैं। कई व्यापारियों ने मतदाता को स्याही दिखाकर सामानों पर डिस्काउंट देने की घोषणा भी की है और दुकानदारों ने अपने कर्मचारियों एवं उनके परिवार के मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की है जिससे मतदान बढ़ाया जा सके।
इस कार्यक्रम में जैन संघ की तरफ से उदय परमार, मनोज शाह, सुरेश गड़ा, मनोज नागरिक, कैट के सुरेश ठक्कर, आशुतोष तिवारी, पांडे जी, राजकरण जी एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Read Also गायों को हरा चारा खिलाकर और बावड़ी की सफाई कर मनाया सेवा सप्ताह