Breaking NewsNews
RAJASTHAN NEWS: आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को मिलेंगी 2-2 सेट यूनिफार्म
RAJASTHAN NEWS- प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो पर पढ़ने वाले बच्चो को राज्य सरकार ने दो दो यूनिफॉर्म देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए यूनिफार्म खरीद हेतु 125.80 करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रावधान को स्वीकृति प्रदान की है। गहलोत की इस स्वीकृति से आंगनबाड़ी केन्द्रों के 3-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को यूनिफार्म उपलब्ध करवाई जा सकेगी।
इस स्वीकृति से प्रत्येक बच्चे को 2 सेट रेडीमेड यूनिफॉर्म (2 टी-शर्ट एवं 2 पेन्ट) उपलब्ध करवाई जाएगी। राज्य में 62 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। इनके लगभग 16.89 लाख बच्चों को यूनिफार्म उपलब्ध करवाई जाएगी। इस सम्बन्ध में ई-बिड जारी कर क्रय-प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है।