शाहपुरा न्यूजShort News

प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में जीवन रक्षक औषधी (आरोग्य किट) का निःशुल्क वितरण

  • शाहपुरा

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23


लोगों का जीवन बचाने के लिए दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में स्थानीय माहेश्वरी सभा द्वारा 1 जून शनिवार को प्रातः 9.00 बजे रामद्वारा के सामने वर्धमान हाउस पर जीवन रक्षक औषधी (आरोग्य किट) का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।


IMG 20240530 WA0003

यह जानकारी देते हुए किट वितरण प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि प्रायः यह देखने में आया है कि कोरोना के बाद वर्तमान में 25 से 40 वर्ष की आयु के युवाओं को अचानक हार्ट अटैक आने से घर पर उनको किसी भी प्रकार का प्राथमिक उपचार भी नहीं मिल पाने से उनकी मृत्यु हो रही है। माहेश्वरी समाज द्वारा पहल कर पहली बार महेश आरोग्य किट निःशुल्क सर्व समाज के लिए वितरण किया जा रहा है।

Read More News   राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सूची मे स्नेहा समदानी ने पाया द्वितीय स्थान

आयोजन समिति के दीनदयाल मारू ने बताया कि यह अभियान दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है इसके तहत चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार इस किट में तीन औषधिया उपलब्ध होगी। जिस किसी के परिवारजन, गली, मोहल्ले में किसी भी व्यक्ति तो अचानक हद्धयघात हो जाता है इस किट में रखी औषधी से तत्काल पीड़ित का प्राथमिक तौर पर जीवन बचाया जा सकता है।

[button color=”primary” size=”big” link=”https://chat.whatsapp.com/F4sFsqLBjxu8M2NXScszG6″ icon=”” target=”false” nofollow=”false”]शाहपुरा भीलवाड़ा की ताजा अपडेट पाने के लिए यह क्लिक कर जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से[/button]

 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button