Newsबड़ी खबर

विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति सदस्यों को उनकी भूमिका एवं जिम्मेदारियों की दी जानकारी

पीपलू

रवि विजयवर्गीय
रिपोर्टर

रवि विजयवर्गीय, रिपोर्टर - टोंक

callemailwebsite

उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कठमाणा में विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच गणेशलाल चौधरी, सीआर प्रतिनिधि हनुमान गुर्जर, सीबीईओ सन्दर्भ व्यक्ति रविन्द्र विजयवर्गीय, प्रधानाचार्य अल्का अवस्थी एवं परियोजना अधिकारी सीताराम शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया।

पीएचआई, राइजअप, एसएसआर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए सीबीईओ सन्दर्भ व्यक्ति रविन्द्र विजयवर्गीय ने कहा की विद्यालय मे बच्चें, अध्यापक एवं अभिभावक तीन मुख्य स्तम्भ है, जिनके आपसी समन्वय एवं मजबूत जुडाव से विद्यालय का विकास एवं शैक्षणिक स्तर उत्कृष्टता पर पहुंचता है। विद्यालय के बेहतर विकास एवं प्रबंधन के लिए कक्षा 9 से 12 तक में विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समितियों को गठन किया जाता है। उपस्थित सदस्यों को एसडीएमसी की मूल भावना व उदेश्य के बारे मे बताते हुए सरंचना, कार्य एवं दायित्वों के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

सन्दर्भ व्यक्ति ने बताया की एसडीएमसी का कार्य निर्माण या वित्तिय प्रबंधन का लेखा जोखा रखना ही नही है बल्कि बच्चों का शाट प्रतिशत नामांकन, ठहराव करवाना एवं कक्षा अनुसार शैक्षणिक स्तर का आकंलन करना भी है। सदस्यों को आपसी समन्वय के माध्यम से विद्यालय विकास योजना का निर्माण कर उसे क्रियान्वित करना है। साथ ही प्रबंधकिय व्यवस्थाओं के तहत प्राप्त शिकायतों का निवारण करना भी है। परियोजना अधिकारी पूनम ने सदस्यों को जानकारी प्रदान करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बालिका संरक्षण को सुनिश्चित करने की बात कही। प्रधानाचार्य अल्का अवस्थी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए शैक्षणिक परिणामों से अवगत करवाया एवं विद्यालय विकास हेतु सदैव अभिभावकों के विचारों को सुनने एवं क्रियान्वयन करने की बात कही।

विकास

अभिभावक सदस्य सुखपाल गुर्जर, सावंतराम गुर्जर एवं सीताराम मीणा ने बालिकाओं हेतु संचालित शौचालय मे सेनेटरी नेपकिन को जलाने की मशीन लगाने एवं विद्यालय को पीएमश्री योजना से जुडवाने की बात कही। प्रभारी अध्यापक रमेश चन्द गुर्जर ने अमावस्या को होने वाली बैठक सबंधी जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान कार्यक्रम अधिकारी सीताराम शर्मा, कार्यकर्ता सुरेश यादव सहित एसडीएमसी के सभी अध्यापक एवं अभिभावक सदस्य उपस्थित रहे।


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

Read also   बाल विवाह रोकथाम के लिए मिडिया एवं गैर सरकारी संगठनों का आपसी समन्वय है जरुरी


 

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

One Comment

  1. Wonderful goods from you, man. I’ve understand your stuff previous to and you are just extremely great. I actually like what you have acquired here, certainly like what you are stating and the way in which you say it. You make it enjoyable and you still care for to keep it sensible. I can not wait to read much more from you. This is actually a great web site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button