भारत पाक सीमा पर धारा 144 प्रभावी, पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर लगाई रोक, आईएएस लोकबंधु ने जारी किये आदेश
श्रीगंगानगर, 1 मई।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट लोकबंधु ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपखण्ड श्रीगंगानगर एवं करणपुर से लगती हुई भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से दो किलोमीटर पट्टी में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं।
जिला कलक्टर के आदेशानुसार सायं 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक उक्त क्षेत्र में कोई व्यक्ति आवागमन नहीं कर सकेगा, किसी किसान को सिंचाई या कृषि कार्य के लिये जाना अनिवार्य हो तो सीमा पर सुरक्षा अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर आवागमन कर सकेगा। सायं 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक उक्त क्षेत्र में कोई व्यक्ति पटाखे, बैण्ड नहीं चलायेगा, यह प्रतिबंध राज्य एवं केन्द्र सरकार के कार्मिकों पर प्रभावी नहीं होगा। यह आदेश आगामी दो माह की अवधि के लिये प्रभावशील रहेगा।
वही जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट लोकबंधु ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्रीगंगानगर जिले से लगने वाले पाकिस्तान बोर्डर के नजदीक पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टॉवरों का नेटवर्क व उसके उपयोग के संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये है।आदेश के अनुसार पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टॉवरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर 3-4 किलोमीटर तक आने की संभावना है, जिससे पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये संपर्क व उपयोग के संबंध में प्रतिबंध लगाया गया है। श्रीगंगानगर जिले के किसी भी क्षेत्र में जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा और न ही किसी व्यक्ति को उपयोग करने की अनुमति दी जायेगी। इन आदेशों का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध विधि प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश आगामी दो माह की अवधि के लिये प्रभावशील रहेगा।
यह भी पढ़े
- आईएएस पूजा पार्थ ने विभागीय बैठक में अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- जिला चिकित्सालय,शाहपुरा के मीटिंग हॉल में राज ई-ऑफिस अन्तर्गत ई-फ़ाइल/ई-डाक संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया
- सीनियर ऑफिसर मीटिंग— सभी अधिकारी कर्मयोगी की भावना से मिलकर कार्य करें – मुख्य सचिव
Woah! I’m really loving the template/theme of this website. It’s simple, yet effective. A lot of times it’s challenging to get that “perfect balance” between user friendliness and appearance. I must say you’ve done a awesome job with this. Also, the blog loads very quick for me on Safari. Exceptional Blog!