पूर्व सैनिक त्रिपाठी कि स्मृति में पुत्र ने लगाया जल मंदिर
कलेक्टर शेखावत ने फीता काटकर किया उद्घाटन
शाहपुरा जिले के शहर में 1965 के युद्ध वीर पूर्व सैनिक रामेश्वर लाल त्रिपाठी के पुत्र पंकज त्रिपाठी ने पिता की स्मृति में बस स्टैंड राम द्वारा के पास जल मंदिर (प्याऊ) लगाया जिसका कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत वह शाहपुरा की गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में फीता काटकर उद्घाटन किया।
शाहपुरा ज़िले में जन्में युद्धवीर रामेश्वर लाल त्रिपाठी जिन्होंने 1965 भारत पाक युद्ध में सम्मिलित होकर अपने अभूतपूर्व पराक्रम से माँ भारती को विजय दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाई थी. जांबाज़ सैनिक के अभूतपूर्व पराक्रम को देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने उनकी पीठ थपथपा कर धन्यवाद किया था वही वर्ष 2015 में भारत पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती के अवसर पर देश की तत्कालीन राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने त्रिपाठी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया था एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा ने भी अपनी टीम के साथ जल मंदिर का अवलोकन किया। इस मोके पर अशोक पानेरी, पूर्व सैनिक गणेश पारीक, भामाशाह राधेश्याम झंवर , भंवरलाल बहेडिया, जुगल किशोर काबरा, राजमल पालीवाल, बसंत वैष्णव, राजेश गगराणी, रामकिशन प्रजापति, आर्य समाज ट्रस्ट के मंत्री सुनील बली कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सेन आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.