दस दिवसीय बाल अभिरुचि शिविर का समापन

- सादड़ी
स्थानीय रांकावत रिसोर्ट में सेवा भारती समिति व भारत विकास परिषद के तत्वावधान में चल रहे दस दिवसीय बाल अभिरुचि शिविर का सेवा भारती प्रांत सह मंत्री विजय सिंह माली व सेवा भारती जिला अध्यक्ष ओटाराम चौधरी के सानिध्य में समापन हो गया।
शिविर में 52विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर संयोजक राजेश देवड़ा ने बताया कि सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए समापन समारोह में सर्वप्रथम शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात ओटा राम चौधरी व विजय सिंह माली ने बाल अभिरुचि शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला।शिविरार्थियों ने योग प्राणायाम, आत्मरक्षा, खेलकूद, संगीत नृत्य, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रात्यक्षिक कर सबका मन मोह लिया। शिविरार्थियों ने अनुभव कथन भी किया।इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षक मोहनलाल सोलंकी व सरस्वती पालीवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विभिन्न गतिविधियों में प्रथम द्वितीय व तृतीय रहने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रांकावत रिसोर्ट के अतुल वैष्णव का भी बाहुमान किया गया। मंच संचालन निकिता रावल ने किया। गिरधारी देवड़ा, कालूराम माली तथा अरविंद परमार ने समापन समारोह की व्यवस्थाएं संभाली।इस अवसर पर किशन लाल देवडा, मांगीलाल लूणिया ,शेर सिंह, मनीषा गौड़, कविता दवे, गिरीश रावल समेत प्रबुद्ध जन व कई अभिभावक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि सेवा भारती व भारत विकास परिषद् द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत विभिन्न सेवा कार्य व सेवा गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु 20से 29मई तक रांकावत रिसोर्ट में बाल अभिरुचि शिविर लगाया गया।
you’re really a good webmaster. The site loading speed is amazing. It seems that you’re doing any unique trick. Also, The contents are masterpiece. you’ve done a fantastic job on this topic!
Хотел купить бытовую технику, но не хватало денег. Взял займ под залог авто с правом пользования. 180 тысяч рублей получил быстро, а машина осталась со мной. Очень доволен!
I am extremely impressed along with your writing skills and also with the format in your blog. Is that this a paid theme or did you modify it your self? Anyway stay up the nice high quality writing, it’s uncommon to see a great blog like this one these days!