Crime Newsउत्तर प्रदेश

कौशांबी में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर में चोरी, छत के रास्ते घर में घुसे थे अज्ञात बदमाश

घर में बेटी की शादी की तैयारी में जुटा था परिवार

  • कौशांबी

रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव कौशाम्बी लुनिया टाईम्स न्यूज

कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गिरसा में अज्ञात बदमाशों ने पुलिसकर्मी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिसकर्मी का परिवार घर की छोटी बेटी की शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। बदमाश बीती रात छत के रास्ते घर में घुसे। घर से कीमती जेवर, नकदी, कपड़े व बर्तन उठा ले गए। वारदात की जानकारी घर में सो रहे परिवार को सुबह उठने पर हुई।

थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि कोखराज की नगर पालिका परिषद भरवारी के रसूलपुर बरसा गांव में अमर बहादुर अपने परिवार के साथ रहते थे। वह प्रदेश पुलिस सेवा में सिपाही के पद पर कार्यरत थे। साल 2015 में सड़क हादसे में अमर बहादुर की दर्दनाक मौत हो गयी थी। सिपाही अमर बहादुर की मौत के बाद उनकी पत्नी व बच्चे घर में अपना गुजर बसर पेंशन के सहारे कर रहें हैं। घर की सबसे छोटी बेटी की शादी की तैयारी परिवार में चल रही है। तभी अज्ञात चोरों ने सारा सामान पार कर दिया।

चोरों ने लाखों का सामान किया पार

मीरा देवी ने बताया, उनके पति की मौत के बाद वह पेंशन व खेती के सहारे अपने परिवार व बच्चों का गुजर बसर करती हैं। घर की सबसे छोटी बेटी की शादी उन्होंने जून महीने में तय कर रखी है। पूरा परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ है। घर में कीमती जेवर, बर्तन, कपड़े एवं नकदी एकत्रित किए जा रहे है। मंगलवार की रात परिवार खाना पीना खाकर सोयाहुआ था, सुबह जब परिवार के लोग उठे तो घर का सामान बिखरा देख उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। परिवार के लोगों ने देखा की घर में रखे हुए कीमती जेवर, कपड़े, बर्तन एवं नकदी गायब है। अज्ञात बदमाश छत के रास्ते हवा पास होने के लिए बनाए गए ग्रिल को हटाकर अंदर घुसे। जहां से बदमाशों ने सारा सामान पार कर दिया।

  • मीरा देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शादी के लिए एकत्रित किया गया करीब जेवर ,कपड़े, बर्तन मिलाकर 10 लाख का सामान बदमाशों ने चोरी कर लिया।

थाना प्रभारी इंद्रदेव ने बताया चोरी की वारदात की सूचना पर चौकी पुलिस को मौके पर भेजा गया। प्रारंभिक जांच के बाद फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेज कर फिंगरप्रिंट एवं अहम सबूत एकत्रित किए गए हैं। जल्द ही चोरी के वारदात के असल गुनहगारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button