जयपुर, 29 अप्रैल।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने बीकानेर में रेड क्रॉस जिला इकाई के पदाधिकारियो से संवाद कर उन्हें रेड क्रॉस से संबंधित आमजन को लाभान्वित किए जाने वाली योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने जिला इकाई के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली।
राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति को विदाई दी
राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लौटने पर उन्हें भाव भरी विदाई दी।
शासन सचिव की अध्यक्षता में जिले के समेकित बाल विकास सेवाओं तथा महिला अधिकारिता विभाग की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
दौसा। महिला एवं बाल विकास विभाग शासन सचिव डा. मोहनलाल यादव की अध्यक्षता में जिले के समेकित बाल विकास सेवाओं तथा महिला अधिकारिता विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को हुआ।
महिला एवं बाल विकास विभाग शासन सचिव डॉ. मोहनलाल यादव ने विभागीय कार्यो को शत-प्रतिशत डिजिटल मोड में करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना में दौसा जिले द्वारा 2023-24 में की प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुए समस्त डीबीटी योजनाओं का लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग को महिलाओं के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा महिलाओं को र्आथिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्यक्रम में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में आईसीडीएस उपनिदेशक विजय कुमार, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ऋषिराज सिंघल, जिले के बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षक उपस्थित रही।
बीकानेर स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारी बैठक बुधवार को
बीकानेर 30 अप्रैल। बीकानेर स्थापना दिवस अक्षय द्वितीया (9 मई) को मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी बैठक जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में बुधवार प्रातः 10:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू ने यह जानकारी दी।
खेल गतिविधियां आयोजित करने के लिए समिति का गठन
मजदूर दिवस पर मनरेगा श्रमिकों का रहेगा अवकाश
जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत एक मई को मजदूर दिवस का अवकाश रहेगा,इस दिन मजदूरों से कोई कार्य नहीं कराया जावे। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1 मई 2024 को श्रमिकों का अवकाश रखते हुए श्रम दिवस पश्चात के अवकाश दिवस गुरुवार 2 मई 2024 को कार्य दिवस रखा जावे।
प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन के पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा संपन्न
चूरू, 30 अप्रैल। प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा-5) 2024 के प्रथम दिन मंगलवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई।
डाइट प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) गोविन्द सिंह राठौड़ ने बताया कि पूरे जिले में 765 केन्द्रों पर पंजीकृत 42861 विद्यार्थियों में से 42279 उपस्थित रहे जबकि 582 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा प्रभारी ओमप्रकाश बारूपाल ने बताया कि डाइट द्वारा निर्धारित चार उड़नदस्तों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। कार्यालय पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर के निर्देशानुसार परीक्षा समय सारिणी के अनुसार 1 मई को हिन्दी, 2 मई को गणित, 3 मई को पर्यावरण अध्ययन व 4 मई को तृतीय भाषा (संस्कृतम, उर्दू, सिंधी) विषय की परीक्षा होना निर्धारित है। गौरतलब है कि 30 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा में कोई भी अवकाश नहीं है।
सीईओ प्रवीण गुप्ता ने टीम चूरू के कार्य को सराहा
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मंगलवार को जयपुर में लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए चूरू डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के अधिकारियों से जानकारी ली और प्रकोष्ठ के कार्य की सराहना की।
डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के अतिरिक्त नोडल अधिकारी प्रो. मूलचंद ने बताया कि सभी जिलों के डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के कार्यों के निरीक्षण के दौरान सीईओ प्रवीण गुप्ता ने चूरू टीम द्वारा किए गए कार्य का अवलोकन किया तथा अधिकारियों से इस बारे में पूछताछ की। उन्होंने कार्मिकों के वोट कास्ट के रिकॉर्ड के बारे में पूछा तो प्रकोष्ठ के कमल शर्मा ने बताया कि प्रपत्र-2 में इसकी सूचना ली जा रही है। सीईओ ने इस पर सूची का अवलोकन भी किया, जिसे देखकर उन्होेंने संतोष जाहिर किया। लोकसभा क्षेत्र में अन्य जिले की विधानसभा के मतों के बारे में पूछने पर प्रकोष्ठ अधिकारियों ने नोहर, भादरा की एक्सल सीट के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार प्रो. मूलचंद ने अन्य जिलों के वोट, परिशिष्ट आदि के बारे में पूछा और चूरू प्रकोष्ठ के जवाब पर संतोष जाहिर किया। प्रकोष्ठ के महेश व संदीप ने भी विभिन्न सूचियों का अवलोकन करवाया।
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल – मानवीय मूल्यों का समावेश करते हुए तकनीकी शिक्षा का विकास हो
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अम्बरीष शरण विद्यार्थी ने स्वागत उद्बोधन दिया।
यह भी पढ़े
- बाबूजी महाराज का 125 वा जन्मोत्सव पर भंडारा हुआ
- कैट द्वारा की गई शिकायत पर सीसीआई की जांच में मोबाइल कंपनियों के साथ अमेजन-फ्लिपकार्ट की सांठ- गांठ में मिलीं गड़बड़ियां
- बहादुरी को सम्मान – भीषण सड़क हादसे में घायलों के लिए ”मसीहा” बनकर पहुँची थी दो बहनें
Hi , I do believe this is an excellent blog. I stumbled upon it on Yahoo , i will come back once again. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and help other people.