जैतारण और रायपुर से आये जांगिड़ समाज के प्रतिनिधि मण्डल को सत्यार्थ प्रकाश और वैदिक साहित्य भेंट

पाली। जांगिड़ समाज के भामाशाह अंगिरा वंशज भंवरलाल आसदेव के पुत्र संदीप के विवाह समारोह मे जैतारण एवं रायपुर से पधारे समाज के वैदिक विद्वान अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली के पूर्व अध्यक्ष नथमल सोंमरवाल , जांगिड़ समाज जैतारण पट्टी अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेश जांगिड़, जांगिड़ समाज जेतारण पट्टी पूर्व अध्यक्ष जगदीश जांगिड़ एवं पूर्व जिला मंत्री लक्ष्मीचंद सुथार कुशालपुरा को वैदिक साहित्य भेंट किया गया।
जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि वैदिक विद्वान लक्ष्मीचंद सुथार के सत्यार्थ प्रकाश की मांग करने पर तत्काल सत्यार्थ प्रकाश, यज्ञ सत्संग गुटका और शिल्पी ब्राह्मण पुस्तके मंगवाकर वर्तमान पाली जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड एवं उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के हाथो भेंट की गई। वैदिक साहित्य प्राप्त कर विद्वानों द्वारा पंडित घेवरचन्द आर्य और जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड सहित उसकी टीम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रादेशिक सभा राजस्थान के पदाधिकारी गणेश किंजा, राजेन्द्र जोपिग, केलाश पिडवा सोजत, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड, प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य, एडवोकेट विनोद जोपिग, शेषमल गुंदोज, प्रेमसुख खौड़, पुखराज जोपिग, भंवरलाल गुंदोज, शेषमल चाचौड़ी सहित समाज के गणमान्य जन मोजूद रहे।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.