तेज रफ्तार का कहर: कोठार में दो कारों की टक्कर, एयरबैग खुलने से बची चालकों की जान
बाली (कोठार): उपखंड बाली क्षेत्र के कोठार गांव के पास तेज रफ्तार के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। कोठार कोलानी चौराहे से आगे ओम बना होटल के सामने दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
एक कार बेड़ा की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी कार नाना से आ रही थी। दोनों वाहनों की रफ्तार अत्यधिक तेज होने के कारण एक की आगे की और दूसरी की साइड की बॉडी पूरी तरह नष्ट हो गई। हालांकि, टक्कर के दौरान दोनों कारों में एयरबैग खुलने से चालक गंभीर चोटों से बच गए।
घायल चालकों को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से सरकारी अस्पताल बेड़ा ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में दोनों कारें पूरी तरह से डैमेज हो गई हैं।
स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद की और पुलिस को सूचित किया। क्षेत्र में तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं।