Bollywood Newsबड़ी खबर

दीपिका सहनी आई ग्लैम मिस इंडिया यूनिवर्स 2024 की खिताब बंगाल में हासिल की, बधाईयों का लगा तांता

अभिभावकगण, बच्चे बच्चियों की प्रतिभा नहीं होने दें कुंठित - दीपिका सहनी

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। कहते हैं, जुनून और जज़्बा हो तो कठिन से कठिन मुकाम को हासिल किया जा सकता है। फ़रकिया की बेटी दीपिका सहनी ने आई ग्लैम ग्रैंड फ़ाइनल 2024-2025 अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में मिस इंडिया का खिताब जीत कर फ़रकिया ही नहीं पूरे बिहार का मान बढ़ाई है। प्रतियोगिता का आयोजन बंगाल के साल्ट लेक के एक प्रतिष्ठित होटल के सभागार में किया गया था, जहां देश के विभिन्न राज्यों से पधारे युवक एवं युवती प्रतिभागियों ने भाग लिया। कॉम्पटीशन काफी टफ था।

आई ग्लैम की फाउंडर एंड डॉयरेक्टर देवजानी मित्रा द्वारा आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डली में शामिल थे फ़ैशन डिजाइनर शांतनु गुहा ठाकुरता, मिसेज इंडिया 2020 कल्पना सुराना, मिस इंडिया पैसीफिक दिशा गुप्ता आदि। बंगाल से खिताब लेकर खगड़िया पहुंचने पर स्टेशन पर दीपिका सहनी के भव्य स्वागत किया गया। मिस इंडिया विनर दीपिका सहनी ने एक विशेष भेंट में इस मीडिया से कही प्रतिस्पर्धा की दौर में छोटे से छोटे प्रतियोगिता में सफलता हासिल करना बहुत बड़ी बात है। सफलता प्राप्त करने के लिए महीनों तैयारियां करनी पड़ती है। स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर कार्यरत रहते हुए “ब्यूटी विथ रिस्पॉन्सबिलिटी” थीम पर अखिल भारतीय स्तर के कंपीटिशन की तैयारी करना एक जोखिम भरा कार्य है।

आगे दीपिका सहनी कहती हैं पारिवारिक जिन्दगी, कार्यालय का कम काज करते हुए मैंने इच्छा और दृढ़ शक्ति की बदौलत माता रानी की कृपा से मिस इंडिया विनर” बन पाई। आई ग्लैम मिस इंडिया यूनिवर्स 3024 – 2025 की खिताब प्राप्त करने वाली दीपिका सहनी ने बिहार के तमाम अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चे और बच्चियों की प्रतिभा को कुंठित होने नहीं दें। उनकी रुचि के अनुसार बच्चों के चहेते क्षेत्र में ही आगे बढ़ने दें और बच्चों को फुल्ली सपोर्ट करें ताकि बच्चे अपनी इच्छानुसार क्षेत्र में ऊंची मुकाम तक पहुंच सकें। आगे, दीपिका सहनी ने कहा अब, मेरा मंजिल है अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिताब जीतना।

दीपिका सहनी को बधाई देने वालों में प्रमुख हैं प्रमिला देवी, महिला पत्रकार इन्दु प्रभा, बचपन की मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पा कुमारी, एडवोकेट अनीता कुमारी, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा, आर के मिशन स्कूल के डॉयरेक्टर मनोज कुमार भगत, कैट के जिला अध्यक्ष प्रमोद केडिया, स्वास्थ्यकर्मियों के नेता चंद्रशेखर मंडल तथा ध्रुव कुमार आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button