सुमेरपुर : समर्थन मूल्य केंद्र तखतगढ़ पर शुरू हुई गेहूं की खरीद
-पहले दिन किसानों से 81.50 क्विंटल गेहूं खरीदा

सुमेरपुर। उपखंड क्षेत्र में नए गेहूं की आवक होने के साथ ही भारतीय खाद्य निगम के समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र तखतगढ़ पर शुक्रवार से खरीद शुरू हो गई है । एफसीआई के अजमेर मंडल प्रबंधक राकेश कुमार , प्रबंधक वाणिज्य रोहिताश मीणा , नोडल अधिकारी सलविंदर अत्री प्रबंधक पाली बनवारीलाल मीणा , क्वालिटी निरीक्षक दिलीप स्वामी , किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर-आहोर अध्यक्ष जयेन्द्रसिंह गलथनी, नगरपालिका अध्यक्ष ललित रांकावत , नायब तहसीलदार दशरथसिंह , सहायक कृषि अधिकारी मंगलाराम , भुगतान प्रभारी संजय कुमावत एवं किसानों की मौजूदगी में विधिवत इलेक्ट्रॉनिक कांटे का पूजन किया और माला , प्रसाद चढ़ाकर गेहूं की खरीद शुरू की । इससे पूर्व किसान नेनू देवी पत्नि जवानाराम चौधरी और चेलाराम पुत्र वीराराम का माला-साफा व तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया गया और किसान के गेहूं की तुलाई शुरू की गई । पहले दिन दोनों किसानों से कुल 81.50 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई । इसके बाद मात्र एक घंटे में दोनों किसानों को हाथों-हाथ विक्रय राशि का भुगतान किया गया ।
ये सभी भी रहे मौजूद –
नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा , सिंचाई विभाग सहायक अभियंता राजू गुर्जर , कृषि पर्यवेक्षक नरेंद्र कुमार , भारतीय किसान संघ से नरसाराम कुमावत , ओम प्रकाश व्यास , राजाराम चौधरी , नारायण सिंह राजपुरा , भीमसिंह बलाना , महेंद्रसिंह बलाना , संगम अध्यक्ष चेलाराम कुमावत , लादूसिंह बालोत , इंद्रसिंह राठौड़ सहित जवानाराम चौधरी , दिनेश कुमावत एवं किसान बंधू गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।