अपने पुराने गौरव की ओर लौटता-श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय, वरकाणा

- मुंबई।
इस वर्ष श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय, वरकाणा ने एक नए युग की ओर कदम बढ़ाया है।
संस्था द्वारा सभी संकायों में अनुभवी और प्रशिक्षित फैकल्टी के साथ-साथ कोचिंग कक्षाओं के श्रेष्ठ शिक्षकों की नियुक्ति के बाद विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण अत्यंत समृद्ध और प्रेरणादायक बन गया है। इस सकारात्मक परिवर्तन का प्रभाव अब स्पष्ट रूप से दिख रहा है अभिभावकों में अपने बच्चों के प्रवेश को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। हॉस्टल और विद्यालय दोनों में प्रवेश की संख्या निरंतर बढ़ रही है, और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में रिकॉर्ड तोड़ प्रवेश होंगे। सबसे विशेष बात यह है कि अब आसपास के ख्यातिप्राप्त व्यक्ति भी अपने बच्चों का प्रवेश हमारे विद्यालय में दिला रहे हैं। हाल ही में, बाड़मेर जिले के धोरीमना क्षेत्र के एक सम्मानित राजनीतिज्ञ ने अपने पुत्र का हॉस्टल में प्रवेश करवाया।
साथ ही, राजस्थान के प्रसिद्ध भजन कलाकार श्री शंकर टाक ने भी अपने सुपुत्र को हमारेविद्यालय में दाखिला दिलाया है। इसके अलावा, क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच परिवारों से भी बच्चों के प्रवेश प्राप्त हो रहे हैं। ये सब उदाहरण इस बात का संकेत हैं कि श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय अपने शैक्षणिक और नैतिक मूल्यों के कारण समाज का विश्वास जीत रहा है। इस उपलब्धि के हम संस्था के प्रबंधन, समर्पित स्टाफ तथा सदैव सहयोग देने वाले दानदाता भामाशाह परिवारों का हार्दिक अभिनंदन करते हैं। बाबूलाल मंडलेशा (अध्यक्ष), भरत परमार (सचिव) एवं समस्त कार्यकारिणी श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय वरकाणा परिवार।