इंफिनिटी लाइब्रेरी कंप्यूटर संस्थान का विधिवत उद्घाटन, शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल
सिन्दरी विधायक एवं सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण के प्रदेश अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति में इंफिनिटी लाइब्रेरी कंप्यूटर नामक संस्थान का उद्घाटन

टुण्डी — दीपक पाण्डेय —सिन्दरी क्षेत्र में आज एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक पहल की शुरुआत हुई जब इंफिनिटी लाइब्रेरी कंप्यूटर संस्थान का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में सिन्दरी विधायक चन्द्रदेव महतो एवं सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जाहिद हुसैन की संयुक्त उपस्थिति में फीता काटकर संस्थान का शुभारंभ किया गया।
उद्घाटन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, शिक्षा प्रेमी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चन्द्रदेव महतो ने कहा, “यह कंप्यूटर आधारित लाइब्रेरी सुदूरवर्ती क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं के लिए एक उज्जवल भविष्य की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी। मैं स्वयं इस संस्थान को आगे बढ़ाने हेतु हरसंभव सहयोग प्रदान करूंगा ताकि क्षेत्र के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की बाधा न आए।”
वहीं, सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण के प्रदेश अध्यक्ष श्री जाहिद हुसैन ने संस्थान की सराहना करते हुए कहा, “यह संस्थान आने वाले समय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने में मील का पत्थर सिद्ध होगा। यहां से पढ़कर बच्चे न केवल बेहतर ज्ञान प्राप्त करेंगे बल्कि उन्हें अच्छे रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे।”
इस शुभ अवसर पर कई प्रमुख व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:
- सिन्दरी विधायक चन्द्रदेव महतो, सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद हुसैन, प्रदेश सचिव मोहम्मद सफी साहब, पंडुगी मुखिया मोहम्मद अख्तर अंसारी, झारखंड पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल नंदलाल महतो, सांसद प्रतिनिधि प्रेम महतो, इंफिनिटी लाइब्रेरी कंप्यूटर संस्थान के प्रिंसिपल हाजी खलील अंसारी, सीआरपी सातार अंसारी, मोदिन अंसारी, मो. शकील अंसारी, मो. महमूद आलम सहित शिक्षा जगत से जुड़े अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।
समारोह के दौरान सभी अतिथियों ने संस्थान की सराहना की और इसे क्षेत्र में तकनीकी व डिजिटल शिक्षा के विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।