उत्कर्ष क्लासेस द्वारा RAS परीक्षार्थियों के लिए भव्य सेमिनार का आयोजन
उत्कर्ष क्लासेस द्वारा जोधपुर के उत्कर्ष कॉम्प्लेक्स में आरएएस अभ्यर्थियों हेतु काउंसलिंग सेमिनार आयोजित किया गया जिसमे विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों की परीक्षा सम्बन्धी तमाम जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इसके तहत प्रथम प्रयास में सफलता हासिल करने के लिए क्या पढ़ें, कैसे और कितना पढ़ें, अध्ययन का दृष्टिकोण क्या होना चाहिए, परीक्षा तक आत्मविश्वास कैसे बनाए रखें इत्यादि महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर ज्ञानवर्धन किया गया।सेमिनार में बतौर विशेषज्ञ डीसीपी, जोधपुर (पूर्व) आईपीएस डॉ. अमृता दुहान सहित डॉ. निर्मल गहलोत सर, सिविल सेवा भर्ती परीक्षा के विख्यात विशेषज्ञ दौलत खान सर एवं अक्षय गौड़ सर उपस्थित रहे। सेमिनार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए समर्पित 6 माही करेंट अफेयर्स पुस्तिका तथा पाठ्यक्रम एवं परीक्षा की रणनीति पर आधारित ब्रोशर नि:शुल्क दिया गया।
I am really impressed with your writing abilities and also with the layout for your blog. Is that this a paid subject or did you customize it your self? Either way keep up the excellent high quality writing, it is rare to look a great blog like this one these days!