कल्याण मित्र कप सीजन 4 शानदार सम्पन्न, मेवरिक्स टीम बनी विजेता

मुंबई, भायंदर (विक्रम बी. राठौड़) – कल्याण मित्र जैन महासंघ, मिरा भायंदर द्वारा आयोजित “कल्याण मित्र कप सीजन 4” क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार, 2 फरवरी 2025 को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। टूर्नामेंट की शुरुआत नमस्कार मंत्र, जिनशासन ध्वजारोहण, सरस्वती वंदना और राष्ट्रगान के साथ हुई। इस वर्ष कुल 12 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेता मेवरिक्स टीम रही, उपविजेता वर्धमान इलेवन और तीसरे स्थान पर शाह टाइटन टीम रही
मुख्य अतिथि एवं मुख्य लाभार्थी 145 विधानसभा की पूर्व आमदार श्रीमती गीता भरत जैन ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। ट्रॉफी व प्राइज़ मनी के लाभार्थी राजेन्द्र मोहनलाल पोरवाल (तिलकधारी), जर्सी लाभार्थी युवा समाजसेवी चेतन जैन (वर्धमान मोबाइल), टॉस के बोस श्री भैरव भक्त मनोज नाहर और सुबह नवकारसी के लाभार्थी शगुन ज्वेलर्स एवं मोक्ष ग्रुप रहे। आयोजन में सहयोग देने वालों में पूर्व नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल भी शामिल थे।
टूर्नामेंट में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व आमदार व पूर्व नगराध्यक्ष गिल्बर्ट जॉन मन्डोसा (सेठ), पूर्व नगरसेविकाएं सुनीता जैन, वर्षा भानूशाली, रीटा शाह, नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्टी सुरेश शाह, नाकोड़ा दरबार संस्थापक श्री मनोज शोभावत, आगम निगम प्रधान संपादक गजराज मेहता, शताब्दी गौरव उप-संपादक राकेश लोढ़ा और रील मास्टर गौरव कोठारी शामिल थे।
पूरे टूर्नामेंट का यूट्यूब लाइव प्रसारण किया गया और विशेष रूप से जैनापूर्वक भोजन एवं रात्रि भोजन का त्याग (चौविहार) रखा गया। आयोजन को सफल बनाने में धर्मेश रांका (बाली), मनीष मुणोत, नितेश जैन, आकाश भंडारी, धर्मेश शाह, चेतन लोढ़ा, भावेश मांडोत सहित कई कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया। अध्यक्ष धर्मेश रांका एवं उपाध्यक्ष मनीष मुणोत ने सभी की अनुमोदना की और जानकारी दी कि अगले सीजन में 10 से 15 वर्ष के बच्चों और महिलाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है।