SportsLifestyle & HealthNews

शाहपुरा में सब जूनियर राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का भव्य समापन

बालक वर्ग में उदयपुर और बालिका वर्ग में जयपुर ने जीती जनरल चैंपियनशिप, दो नए रिकॉर्ड भी बने


मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी।  शाहपुरा नगर परिषद के तरणताल पर आयोजित सब जूनियर राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का समापन समारोहपूर्वक हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए युवा तैराकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में विशेष उत्साह देखा गया, जिसमें खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, आयोजकों और गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।

प्रतियोगिता के बालक वर्ग में उदयपुर ने 39 अंकों के साथ जनरल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया, वहीं बालिका वर्ग में जयपुर ने 33 अंक प्राप्त कर जनरल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। व्यक्तिगत चैंपियनशिप में बालक वर्ग में उदयपुर के हर्षादित्य सिंह और बालिका वर्ग में चित्तौड़गढ़ की अशिंका धाकड़ को चुना गया। प्रतियोगिता के समापन दिन दो नए राज्य स्तरीय रिकॉर्ड बने, जबकि पहले दिन सात नए रिकॉर्ड दर्ज किए गए थे।

इस प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान तैराकी संघ के तत्वावधान में किया गया। उद्घाटन समारोह में स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने अध्यक्षता की, जबकि नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


Read More  –  डॉक्टर्स डे 2025: सादड़ी में 6वां रक्तदान शिविर, समाजसेवा के संकल्प के साथ होगा आयोजन


समापन के अवसर पर सभापति सोनी ने कहा,

“शाहपुरा का तरणताल राज्य में एक मिसाल बन चुका है। यहां पर तैराकों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।” उन्होंने जल्द ही तरणताल पर स्टेडियम में टिन शेड लगाने की घोषणा की, जिससे अभ्यासरत खिलाड़ियों को मौसम की मार से राहत मिलेगी।

WhatsApp Image 2025 06 30 at 3.04.05 PM

इस अवसर पर शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई और तैराकी संघ के पदाधिकारियों से शाहपुरा में तैराकों के प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। आयोजन सचिव महाव्रत गौतम ने अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता का परिचय दिया। वेदप्रकाश सुथार ने आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर तैराकी संघ के पदाधिकारी, कोच व अभिभावक गण मौजूद रहे।

बालिका वर्ग में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन–

राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं अत्यंत रोमांचक रहीं। 200 मीटर फ्री स्टाइल में चित्तौड़गढ़ की अंशिका धाकड़ ने 2.34.49 मिनट का समय लेकर नया रिकॉर्ड बनाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बटरफ्लाई में भी अंशिका ने 1.24.50 मिनट का समय लेकर एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। अन्य विजेताओं में जयपुर की अश्विका चैधरी, यशस्वी अग्रवाल, सिद्विक्षा कावड़िया तथा भीलवाड़ा की आराध्या व्यास, निकिता चैधरी और कल्पना कहार शामिल रहीं। 4 गुणा 50 मीटर फ्री स्टाइल रिले में जयपुर की टीम ने प्रथम स्थान पाया जबकि भीलवाड़ा और कोटा की टीमों ने क्रमशरू द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।

बालक वर्ग में उदयपुर का दबदबा-

बालक वर्ग में उदयपुर के हर्षादित्य सिंह का प्रदर्शन सबसे प्रभावशाली रहा। 200 मीटर फ्री स्टाइल, 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जयपुर के प्रतीक कुरड़िया और हर्दय भोजवानी ने भी शानदार प्रदर्शन किया। 4 गुणा 50 मीटर फ्री स्टाइल रिले में उदयपुर, जयपुर और सीकर की टीमों ने क्रमशरू प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। सीकर के अमन सामोता ने भी कई स्पर्धाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

शाहपुरा का तरणताल बना राज्य स्तरीय प्रतिभा केंद्र–

समापन समारोह में राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने कहा कि, “शाहपुरा का तरणताल पूरे राज्य में श्रेष्ठ सुविधाओं वाला केंद्र बन चुका है। यहां जिस प्रकार से प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है।” प्रतियोगिता के दौरान आयोजन समिति द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित और अनुशासित रखी गईं। दर्शकों और अभिभावकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। बच्चों की अनुशासन, समर्पण और प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि राजस्थान की तैराकी प्रतिभा भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सफलता के झंडे गाड़ सकती है।

जिला तैराकी संघ के सचिव नरेश बूलिया ने कहा कि शाहपुरा में हुई यह प्रतियोगिता न केवल तैराकी खेल के लिए प्रेरणास्रोत रही, बल्कि इससे यह भी स्पष्ट हुआ कि यदि सुविधाएं और मंच उपलब्ध कराए जाएं तो ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों से भी बेहतरीन खिलाड़ी उभर सकते हैं। उदयपुर और जयपुर की विजयी टीमों के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों ने यह दिखा दिया कि राजस्थान की युवा पीढ़ी खेलों में नया इतिहास रचने को तैयार है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button