Education & Career

खोखरा विद्यालय में दानदाताओं की उदार घोषणा, ग्रामवासियों व शिक्षकों की सराहनीय पहल

GOPAL SINGH KHOKHARA
REPORTER
MOBILEGMAIL

सोजत – निकटवर्ती खोखरा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक अनुकरणीय पहल की गई, जहां समाज व ग्रामवासियों ने शिक्षा के उत्थान हेतु सहयोग करने का संकल्प लिया।

विद्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान किशन सिंह जेतावत ने यह महत्वपूर्ण सुझाव रखा कि गांव में शादी-समारोहों में लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, जिनमें से कुछ धनराशि गौशाला व विद्यालय के विकास के लिए दान की जानी चाहिए। इस प्रस्ताव का विद्यालय के पूर्व वार्ड पंच धीरेन्द्र जोशी ने पुरजोर समर्थन किया और इसे एक पुण्य कार्य बताते हुए कहा कि वे होली के अवसर पर जोशी समाज के सामने यह प्रस्ताव रखेंगे कि समाज में जब भी कोई विवाह या मांगलिक कार्य होगा, तो उसमें विद्यालय के लिए एक निश्चित राशि दान की जाएगी।

अपनी बात को सार्थक करने के लिए धीरेन्द्र जोशी ने स्वयं पहल करते हुए घोषणा की कि उनकी भतीजी प्रियंका (पुत्री भूपेन्द्र कुमार जोशी) की 14 फरवरी को हुई शादी के उपलक्ष्य में वे 1100 रुपये की राशि विद्यालय को प्रदान करेंगे। साथ ही, उन्होंने संपूर्ण जोशी समाज के समक्ष यह प्रस्ताव रखने का वचन दिया। उनके इस प्रेरणादायी कदम से अन्य समाज के लोग भी प्रभावित हुए।

जोशी समाज ने किया विद्यालय को सहयोग देने का संकल्प

जोशी समाज के प्रतिनिधि एवं जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा ने इस पहल का समर्थन किया और आश्वासन दिया कि भविष्य में जोशी समाज में आयोजित होने वाले विवाह व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में विद्यालय के लिए दान अनिवार्य रूप से दिया जाएगा।

विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अचलदास जलवानिया एवं समस्त विद्यालय स्टाफ ने इस पहल का स्वागत किया और जोशी समाज का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य जलवानिया ने विशेष रूप से धीरेन्द्र जोशी के इस प्रेरणादायक प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानस्वरूप साफा पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने ग्रामवासियों से भी आग्रह किया कि यह परंपरा प्रत्येक समाज में अपनाई जाए, जिससे गांव में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।

समाज के अन्य लोगों ने भी किया दान की घोषणा

जोशी समाज की इस पहल से प्रेरित होकर किरण नाथ (पुत्री घनश्याम नाथ) ने भी 1100 रुपये दान देने की घोषणा की। इस दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बताया।

इस अवसर पर विद्यालय में प्रमुख रूप से राजेन्द्र कुमार, कमरुद्दीन, अंजू गुप्ता, रेखा मेघवाल, लता दवे, प्रेमलता, अशोक कुमार, शंकर लाल, जितेन्द्र कुमार टांक, मनीष कुमार सिरवी, सुरेन्द्र कुमार, वीरमराम, चुन्नीलाल सिरवी, कैलाश चारण, कैलाश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  विद्यालय परिवार ने इस आयोजन की सफलता के लिए विशेष रूप से किशन सिंह जेतावत का आभार व्यक्त किया, जिनके विचारों ने इस सामाजिक पहल की नींव रखी।

समाज में शिक्षा के उत्थान हेतु सराहनीय कदम

ग्रामवासियों एवं समाज के लोगों द्वारा उठाया गया यह कदम गांव के शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यदि अन्य समाज भी इसी प्रकार शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए दान करने की परंपरा अपनाते हैं, तो गांवों में शिक्षा का स्तर और भी मजबूत होगा। विद्यालय परिवार ने सभी समाजों से शिक्षा के उत्थान के लिए इसी तरह आगे आने का आह्वान किया और इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने की अपील की।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
01:16