EDUCATIONEntertainmentSCHOOLशाहपुरा न्यूज

शाहपुरा में आदर्श विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न

Annual festival of Adarsh Vidya Mandir concluded in Shahpura

  • शाहपुरा पेसवानी

स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय, कोठार मोहल्ला, शाहपुरा का वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ, कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया, अतिथि परिचय विद्यालय प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष मुकेश तोषनीवाल द्वारा किया गया.

अतिथि स्वागत विजय सिंह राणावत विद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव और रामप्रसाद शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधित्व के रूप में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बोहरा रहे, मुख्य वक्ता कैलाश चन्द्र सुथार मन्त्री भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान रहे, अध्यक्षता कन्हैया लाल वर्मा नगर संघचालक रहे, विशिष्ट अतिथि श्रीमान डॉ.शंकर लाल माली चित्तोड़ प्रान्त कार्यवाह रहे|

आदर्श विद्या मंदिर द्वारा वार्षिकोत्सव एक महत्वपूर्ण त्योहार की तरह मनाया जाता रहा है। यह विद्यालय के लिए आकर्षक का केंद्र है। इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह का आयोजन स्थानीय विद्यालय प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से दसवीं के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों के अभिभावक  व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे व कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


यह भी पढ़े    लाइनमेन दिवस पर तीन कार्मिकों का किया सम्मान


विद्यालय प्रांगण में मुख्य वक्ता कैलाश चन्द्र सुथार मन्त्री भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान ने बच्चों से सुसंस्कारित बनने को कहा। आज के समय में सरकारी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों की तुलना में विद्या भारती के विद्यालयों में संस्कार व शिक्षा अच्छी होती है। आज के बच्चे देश के कल के भविष्य हैं। उन्हें अच्छा नागरिक बनाने के लिए अध्यापकों के साथ ही अभिभावकों की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने स्कूल की उपलब्धियों की सराहना की। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया। प्रधानाचार्य कपिल निम्बार्क ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अंत में कन्हैया लाल वर्मा विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों को धन्यवाद देते हुए छात्रों के प्रदर्शन का आभार व्यक्त किया|

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button