गोरेगांव पश्चिम में हुआ भव्य चातुर्मास मंगल प्रवेश समारोह

मुंबई, गोरेगांव पश्चिम – 3 जुलाई 2025, गुरुवार के दिन गोरेगांव चिंतामणि पार्श्वनाथ श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ, आरे रोड, गोरेगांव पश्चिम द्वारा आयोजित भव्य चातुर्मास मंगल प्रवेश समारोह अत्यंत हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर परम पूज्य उपाध्याय श्री भट्टारक संगीत प्रेमी अनंतचंद्र विजयजी महाराज साहेब एवं अरिहंतचंद्र विजयजी महाराज साहेब का भव्य मंगल प्रवेश संपन्न हुआ।
भव्य शोभायात्रा से हुआ मंगल प्रवेश का शुभारंभ
नासिक ढोल की मधुर ध्वनि और गुरुभक्तों के जयघोष के साथ यह शोभायात्रा महेन्द्र एमेनेट, एस वी रोड गोरेगांव पश्चिम से प्रारंभ हुई। इस मंगल यात्रा में हजारों की संख्या में गुरुभक्तों ने भाग लिया, जिन्होंने पूरे मार्ग को धर्ममय बना दिया।
गुरुदेवों की दिव्य कृपा का अनुभव
इस पावन अवसर पर परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभसूरी महाराज साहेब, परम पूज्य परमार क्षत्रिय द्वारक श्री विजय इन्द्रदिन्नसूरी महाराज साहेब, परम पूज्य आचार्य विजय रत्नाकरसूरी महाराज साहेब की दिव्य कृपा एवं वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री धर्मधुरंधरसूरी महाराज साहेब के शुभ आशीर्वाद का विशेष लाभ प्राप्त हुआ।
इनके आशीर्वाद से उपाध्याय श्री अनंतचंद्र विजय महाराज साहेब और अरिहंतचंद्र विजय महाराज साहेब के साथ-साथ साध्वी भगवंतों – तपस्वी रत्ना पीयूष पूर्णा श्री, प्रतिवर्धना श्री, जिनदर्शना श्री, हर्षवर्धना श्री – ने भी चातुर्मास हेतु पावन प्रवेश किया।
राजस्थान हॉल में हुआ आयोजन
मुख्य समारोह राजस्थान हॉल, गोरेगांव पश्चिम में संपन्न हुआ, जहाँ गुरुभगवंतों के मंगल प्रवेश के पश्चात प्रवचन, मांगलिक तथा भावविभोर कर देने वाला संघ स्वामीवात्सल्य आयोजित हुआ। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और प्रेम से धर्मलाभ प्राप्त किया।
देशभर से श्रद्धालुओं की उपस्थिति
इस आयोजन में पंजाब, लुधियाना, दिल्ली, राजस्थान, सेवाड़ी, ठाणे, फोर्ट, बड़ोदा, भयंदर, बाली, सादड़ी समेत देश के विभिन्न शहरों से हजारों की संख्या में गुरुभक्तों ने भाग लिया और गुरुदेवों के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किए।