Short NewsReligious
मेरठ में गच्छाधिपति धर्मधुरंधर सुरीश्रवर माहाराज साहेब का मंगल प्रवेश
मेरठ पंजाब केसरी जैनाचार्य श्रीमद् विजय वल्लभ सूरि समुदाय के पूज्य गुरू श्री आत्म वल्लभ समुद्र इंद्रदिन्न रत्नाकर सूरी के पट्टधर पूज्य गच्छाधिपति श्रुतभास्कर जैनाचार्य श्रीमद् विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर महाराज साहेब आदि ठाणा 3 का दिनांक 7 जून 2024 शुक्रवार को बेङ बाजा की मधुर ध्वनि के सहनाईवादक के साथ श्री शांतिनाथ जैन मंदिर, जैन नगर मेरठ में मंगल आगमन पर श्री आत्मानंद जैन सभा मेरठ श्रीसंघ की और से स्वागत प्रवेश हुआ। गच्छाधिपति गुरभंगवत का चातुर्मास 15 जुलाई 2024 को लुधीयाना मे होने जा है.
यह भी पढ़े टी बी रोगियों की ख़ोज को लेकर 7 जून से 20 तक विशेष अभियान की शुरुआत
One Comment