भीलवाड़ा न्यूज

चंद्र दिवस और नव वर्ष के उपलक्ष में सिंधी समाज की अनूठी पहल

श्रद्धालुओं और राहगीरों को वितरित किया प्रसाद

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भीलवाड़ा। स्थानीय सिंधी समाज ने बुधवार को चंद्र दिवस और नव वर्ष के उपलक्ष में एक प्रेरणादायक पहल की। शाम की सब्जी मंडी स्थित पूज्य झूलेलाल साहेब सनातन मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं और राहगीरों को स्वादिष्ट प्रसाद वितरित किया गया।

सिंधी समाज के प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने बताया कि झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के तत्वावधान में यह कार्यक्रम वरिष्ठ समाजसेवी रामचंद्र खोतानी और उस्ताद हेमनदास भोजवानी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। भगवान झूलेलाल और जगदंबा मां भवानी को नमकीन चावल पुलाव और पकौड़ी का भोग अर्पित करने के बाद श्रद्धालुओं और राहगीरों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।

मंदिर के प्रमुख सेवाधारी तुलसी दास निहालानी (शेरू भाई) ने बताया कि अब हर महीने की चंद्र तिथि पर इसी प्रकार से भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करना और भक्तों को भगवान की भक्ति से जोड़ना है।

सिंधी समाज की यह पहल सामाजिक सेवा और धार्मिक जागरूकता के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम कर रही है। इस आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के माध्यम से आनंदित किया, बल्कि समाज में सेवा और समर्पण की भावना को भी बढ़ावा दिया।

इससे पहले मंदिर में नित्य नियम के तहत भजन संगत, महाआरती, पल्लव प्रसाद और भगवान झूलेलाल तथा मां भवानी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

इस कार्यक्रम में सिंधी समाज के प्रमुख सदस्य और क्षेत्रवासी, जिनमें पदम हेमनानी, मनोज गोपलानी, हरीश राजवानी, लखन मूलचंदानी, महेश मीरचंदानी, प्रकाश मोटवानी, हितेश रामचंदानी, अशोक गोपलानी, सुरेश पेशवानी, दशरथ मेहता, लक्ष्मी झवर, कमल हेमनानी, महेंद्र शर्मा, पुरुषोत्तम खियानी, मधु टांक, अशोक गुरनानी, मनीष जगतियानी, कोमल कंवर, यथार्थ टांक, कृष्णा साधवानी, वरुण कुमार, मीना झवर और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button