Short News
जय झुजार जी बावसी भाटुन का बारहवा वार्षिक मेला 16 मार्च को
- रिपोर्टर, हनुमान सिह राव
जय झुजार जी बावसी भाटुन का बारहवा वार्षिक मेला 16 मार्च को भरेगा बाल भक्त लाखा राम देवासी ने बताया कि 16 मार्च को प्रातः 8 बजे पैदल संघ मोरी गाव से बीजापुर पहूचेगा जहा से ढोल बाजो और डि जे के संग गाते बजाते श्रदालु भेराई भाटुन स्थित श्री जय झुजार जी बावसी में स्वागत किया जायेगा कार्यक्रम में बाली विधायक पुष्पैन्द्र सिह राणावत भाटुन संरपच लासी देवी देवासी बीजापुर सरपंच मोनिका सिह उप सरपच भोमसिह सोसाइटी अध्यक्ष महेन्द्र सिह राणावत विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिह सिरकत करेगे।
मेंले में महा प्रसादी का आयोजन किया जायेगा रात्रि में सुप्रसिद्ध भजन कलाकार पुना राम खाटोना झाडोली भीमाराम आरासना द्वारा भजन प्रस्तुत किया जायेगा।
यह भी पढ़े राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री भजनलाल का जताया आभार