राज्यपाल हरिभाई बागडे पहुंचे सोनाणा खेतलाजी जूनीधाम : ग्रामीणों ने किया स्वागत, पूजा -अर्चना की

बाली। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सोनाणा खेतलाजी जूनीधाम का दौरा किया। श्री सोनाणा खेतलाजी जूनीधाम ट्रस्ट, भक्तराज रमेश कुमार ओसवाल और स्थानीय ग्रामीणों ने स्वागत किया। राज्यपाल ने मंदिर में खेतलधणी के दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली के लिए पूजा -अर्चना की। उन्होंने धाम में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहाँ कि भामाशाहों के सहयोग से ट्रस्ट कमेटी ने श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन व्यवस्था की हैं।
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि खेतलाजी महाराज पर लोगों की गहरी आस्था हैं। यहाँ ऊॅच नीच का कोई भेदभाव नहीं है। उन्होंने राजस्थान की वीर परंपरा का जिक्र करते हुए बप्पा रावलऔर महाराणा प्रताप की वीरता की चर्चा की उन्होंने बताया कि राजस्थान ने सदियों तक आक्रमणकारियों का सामना किया।
इस दौरान – मंत्री जोराराम कुमावत, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, एसपी चुनाराम जाट सहित बड़ी तादाद में अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में खेतलाजी जूनीधाम ट्रस्ट कमेटी के पदाधिकारी और सैकड़ों ग्रामीणों उपस्थित रहें। राज्यपाल की सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।