टुंडी न्यूज

टुण्डी के पंडुगरी गांव में हुल दिवस समारोह में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़

  • टुण्डी

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

टुण्डी प्रखंड के पंडुगरी गांव में हुल दिवस पर कई तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई जिससे पूरा मैदान लबालब भर गया।


प्राप्त समाचार के अनुसार सोनोत संथाल समाज के बैनरतले टुण्डी की पंडगुरी बरवाटांड़ खुले मैदान में स्थित सिद्धू कान्हू की आदमकद प्रतिमा में उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा अपने वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।इस अवसर पर पश्चिमी बंगाल की नृत्यांगना विजोली मुर्मू के हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया इनके द्वारा प्रस्तुत किए गए करतब को देखने कोसों दूर से ग्रामीण महिला पुरुष सभास्थल पर पहुंचे थे।

WhatsApp Image 2025 07 01 at 7.19.49 PM scaled e1751380692126

मुख्य अतिथि सोनोत संथाल समाज के केन्द्रीय सचिव अनिल टुडू ने अपने संबोधन में कहा कि आज़ युवाओं को सिद्धू कानू चांद भैरव जैसे क्रांतिकारी महापुरुष के पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है। मौके पर झामुमो धनबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, ज़िप सदस्य दिव्या बास्की, मुखिया सनोदी मंझियान, समाजसेवी गुरूचरण बास्की, श्यामलाल किस्कू, लखींद्र हांसदा,शहादत अंसारी, समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष इस पुनीत कार्य में उपस्थित थे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button