टुण्डी के पंडुगरी गांव में हुल दिवस समारोह में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़

- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड के पंडुगरी गांव में हुल दिवस पर कई तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई जिससे पूरा मैदान लबालब भर गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार सोनोत संथाल समाज के बैनरतले टुण्डी की पंडगुरी बरवाटांड़ खुले मैदान में स्थित सिद्धू कान्हू की आदमकद प्रतिमा में उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा अपने वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।इस अवसर पर पश्चिमी बंगाल की नृत्यांगना विजोली मुर्मू के हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया इनके द्वारा प्रस्तुत किए गए करतब को देखने कोसों दूर से ग्रामीण महिला पुरुष सभास्थल पर पहुंचे थे।
मुख्य अतिथि सोनोत संथाल समाज के केन्द्रीय सचिव अनिल टुडू ने अपने संबोधन में कहा कि आज़ युवाओं को सिद्धू कानू चांद भैरव जैसे क्रांतिकारी महापुरुष के पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है। मौके पर झामुमो धनबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, ज़िप सदस्य दिव्या बास्की, मुखिया सनोदी मंझियान, समाजसेवी गुरूचरण बास्की, श्यामलाल किस्कू, लखींद्र हांसदा,शहादत अंसारी, समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष इस पुनीत कार्य में उपस्थित थे।