टुण्डी में भारी बारिश जन जीवन अस्त-व्यस्त फसलों को व्यापक रूप से नुकसान

- टुण्डी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूरे झारखंड में असमय वारिश होने से कई तरह के नुकसान का अनुमान है।
ज्ञात हो कि इस समय वारिश ने किसानों को उसकी मेहनत पर पानी फेर दिया एक और जहां फसलों को व्यापक रूप से क्षति पहुंचाई गई वहीं दूसरी ओर छोटे किसानों को रोज़ी रोजगार में कई तरह के व्यवधान उत्पन्न कर गया साथ ही टुण्डी प्रखंड में हल्की बारिश होने से तीन दिनों तक बिजली से उपभोक्ताओं को वंचित रहना पड़ता है आज़ गुरुवार शाम से ही भारी वारिश के साथ साथ गर्जन के साथ तेज हवा के झोंका चला जिससे गेहूं,जेठुआ फ़सल तथा आम जैसे चीजों को भारी नुक़सान हुआ है।
साथ ही थोड़ी सी भी बूंदाबांदी शुरू होते ही टुण्डी जैसे कृषि प्रधान प्रखंड से बिजली रानी गायब हो जाती है हर तरह से टुण्डी के किसानों को इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है इस प्रखंड के आम लोग अधिकतर बिजली वितरण से परेशान रहते हैं असमय वारिश ने वर्तमान समय में किसानों को कई दुःख देकर गई जिससे किसान लाचार वेवश होकर अपनी तकदीर को कोस रहे है।