टुंडी न्यूजShort Newsझारखंड
टुण्डी में लगातार हाथियों का आंतक, लोगों का जीना हुआ़ कठिन
टुण्डी 28 दिसंबर
टुण्डी में इन दिनों लगातार हाथियों के आंतक से परेशान कर रखा है इसका जीता जागता उदाहरण कल देखने को मिला जब मनियांडीह थाना क्षेत्र के झिनाकी निवासी संतोष राय पिता मंझलू अपने सारे कामों को निपटा कर खाना खाकर अपने घरों में विश्राम कर रहे थे तभी अचानक रात दस बजे पांच छः हाथियों का झुंडों से उनके घर में दबिश दिया और अनाज के ख़ोज में घर को तोड़ डाला।
बताया जाता है कि टुण्डी में आये दिन गजराज महाराज का आगमन होते रहता है जिससे किसानों को इनके द्वारा किए गए तोड़ फोड़ से ज्यादा नुकसान हो रहा है। संतोष राय ने टुण्डी वन विभाग के प्रभारी फोरेस्टर शहीद अली एवं प्रकाश टुडू जो घटना की खबर पर घटनास्थल पहुंचे थे उन्हें क्षतिग्रस्त घर का सही आकलन कर कागज़ी कारवाई करते हुए उचित मुआवजा दिलाने का मांग किया है।