टुंडी न्यूजझारखंड

टुण्डी विधायक ने विधानसभा में शून्यकाल एवं ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाए कई ज्वलंत मुद्दे

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)
WEBSITECALLEMAIL

टुण्डी| दीपक पाण्डेय।  झारखंड विधानसभा के सत्र में आज टुण्डी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह सत्तारूढ़ दल के कर्मठ और जुझारू नेता मथुरा प्रसाद महतो ने अपने क्षेत्र सहित धनबाद जिले के कई महत्वपूर्ण और ज्वलंत मुद्दों को शून्यकाल एवं ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से सदन में जोरदार तरीके से उठाया।

ब्रिटिश शासनकाल में बने जर्जर पंचायत भवनों के निर्माण की मांग

विधायक मथुरा महतो ने शून्यकाल में धनबाद जिले के तोपचांची प्रखंड के उन सभी पंचायत भवनों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया, जिनका निर्माण ब्रिटिश शासनकाल में कराया गया था और जो आज पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं। उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से मांग की कि ऐसे पुराने और जर्जर भवनों को ध्वस्त कर वहां नए पंचायत भवनों का निर्माण कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से मिल सकें और पंचायत स्तर की सभी गतिविधियां सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो सकें।

आदिवासी रैयती भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे पर जताई गहरी आपत्ति

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत विधायक महतो ने गिरिडीह जिले के पीरटांड़ अंचल के बिरनगड़ा मौजा, खाता संख्या 30, खेसरा नंबर 267, रकबा 1 एकड़ 47 डिसमिल की आदिवासी रैयती भूमि का मामला उठाया। उन्होंने बताया कि यह भूमि वर्षों से स्थानीय आदिवासी किसानों की खेती योग्य जमीन रही है, लेकिन कुछ भू-माफिया एवं विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से इस भूमि की प्रवृत्ति अवैध रूप से बदलकर उसका हस्तांतरण करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि यह सीधे तौर पर आदिवासी अधिकारों का हनन है और सरकार को तत्काल इसमें हस्तक्षेप कर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

धनबाद नगर निगम क्षेत्र में सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण का मामला उठाया

इसके अलावा विधायक महतो ने धनबाद नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मौजा संख्या 51, खाता संख्या 157, प्लॉट संख्या 261, कुल रकबा 1 एकड़ 10 डिसमिल गैरमजरूआ खाते की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण का भी मामला जोरदार तरीके से सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि यह जमीन पूरी तरह से सरकारी संपत्ति है, लेकिन प्रभावशाली एवं रसूखदार लोगों द्वारा इसपर अवैध कब्जा किया जा रहा है।

विधायक ने सरकार से इस भूमि को अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग करते हुए सुझाव दिया कि इस जमीन पर मॉडर्न मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाए। इससे न केवल सार्वजनिक भूमि का समुचित उपयोग होगा, बल्कि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि धनबाद जैसे औद्योगिक शहर में ऐसी परियोजनाओं की सख्त जरूरत है, जिससे युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें और सरकारी संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सके।

विधायक ने सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की

अंत में विधायक महतो ने उपरोक्त सभी मामलों में सरकार से अविलंब हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ये सभी मुद्दे जनहित से जुड़े हैं और इनपर जल्द से जल्द समाधान निकाला जाना आवश्यक है, ताकि जनता को राहत मिल सके और सरकारी योजनाओं का सही लाभ लोगों तक पहुंच सके।

(रिपोर्ट: दीपक पाण्डेय)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
08:08