डीएमबी स्कूल सादड़ी में सांसद खेलकूद प्रतियोगता में खिलाडियों ने दिखाया उत्साह
स्थानीय देवीचंद मायाचंद बोरलाईवाला सीनियर स्कूल के खेल मैदान में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन डीएमबी स्कूल के प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी व सीनियर गर्ल्स स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रकाश परमार के संयुक्त तत्वाधान में सरस्वती पूजन व विकसित भारत की शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुआ।
वरिष्ठ शिक्षक/ कर्मचारी नेता एवं उद्घोषक प्रकाश मेवाडा मुंडारा ने बताया की इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
- सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग में डीएमबी स्कूल के असवान प्रथम, रोहित बोराणा द्वितीय, राहुल तृतीय स्थान पर रहे।
- बालिका वर्ग में जैनब प्रथम, भावना द्वितीय व गुड़िया तृतीय रही।
रस्साकसी में बालिका सीनियर स्कूल विजेता रही। वॉलीबाल में डीएमबी स्कूल विजेता रही। वोलीवॉल में बालक वर्ग में मनमीत, करण व बालिका वर्ग में रितिका त्रिपास व कोमल बेस्ट प्लेयर घोषित किये गये। खो- खो में बालिका सीनियर स्कूल विजेता व डीएमबी स्कूल उप विजेता रही। फूटबॉल में डीएमबी स्कूल महेंद्र देवासी की टीम विजेता रही।। पप्पू चौधरी व महेंद्र देवासी को बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया। डीएमबी स्कूल के प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी व बालिका स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रकाश परमार ने विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। सरस्वती पालीवाल व हेंमत गर्ग ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का संचालन उद्घोषक प्रकाश मेवाडा मुंडारा ने किया।
यह भी पढ़े ढोला विद्यालय में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया
इस अवसर उपाचार्य कृष्ण संवशा, जगदीश चंदेल, नरेंद्र राठौड़, प्रकाश मेवाडा, मोहनलाल जाट, महेंद्र रावल, ओमप्रकाश शर्मा, विरेन्द्रसिंह भाटी, कविता कंवर, चुन्नीलाल लोंगेशा, कूपाराम, प्रकाश मालवीय सहित स्टॉफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़े द वॉइस ऑफ पिंडवाड़ा में प्रतिभागियों ने दिखाया दम खम
One Comment