
सादड़ी। ढालोप रघुनाथपीर धूणी आश्रम मंदिर से जरगाजी तीर्थ के लिए रवाना हुई रघुनाथपीर की सवारी मंगलवार शाम साधु-संतों के साथ सादड़ी पहुंची। नगरवासियों ने सवारी और संतों का गर्मजोशी से स्वागत किया। रात्रि विश्राम के बाद बुधवार सुबह सवारी उदयपुर जिले के सायरा स्थित जरगाजी तीर्थ के लिए रवाना होगी, जहां महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल मेला भरेगा।
मंगलवार सुबह संत पीर बालकनाथ, सरली गुरुदाता नारायणनाथ, जसानाथ ढालोप, संत अशोक, शांतिनाथ, अवतारनाथ, प्रकाश, अमरनाथ महाराज के सानिध्य में सवारी धूमधाम से रवाना हुई। बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं सवारी को सिर पर धारण कर जयकारे लगाते हुए पैदल यात्रा कर रहे थे। विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने सवारी के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां कीं।
सवारी शाम को अंबेडकर नगर से नगर में प्रवेश कर बारली, सादड़ी, रामधुन चौक होते हुए रामदेव मंदिर पहुंची, जहां विश्राम किया गया। इस दौरान टीकमरीण्डर, मोहनलाल, कपूरचंद, हंसराम, कैलाश हिंगड़, मदन, गणेश, मगाराम, ललित, दौलाराम सहित ग्रामीणों ने ढोल-ताशों और पुष्प वर्षा से सवारी का भव्य स्वागत किया। भक्तगण नाचते-गाते जयकारे लगाते यात्रा के साथ आगे बढ़ रहे थे।
रात्रि विश्राम के लिए सवारी मेघवालों के बड़ा बास स्थित रामदेव मंदिर में रुकी। बुधवार सुबह 6 बजे पुराना राणकपुर रोड से होते हुए मेवाड़ सरहद के कांबा ग्राम पहुंचेगी और वहां से जरगाजी तीर्थ के लिए प्रस्थान करेगी। तीर्थ पहुंचने पर महाशिवरात्रि का विशाल मेला धूमधाम से भरेगा।