News

तेरापंथ धर्मसंघ की साध्वी डॉ. पियूषप्रभा का चातुर्मास उदयपुर में होगा

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भीलवाड़ा, पेसवानी।  तेरापंथ धर्मसंघ की प्रतिष्ठित साध्वी डॉ. पियूषप्रभा एवं उनके सहवर्ती साध्वीवृंद का वर्ष 2025 का चातुर्मास उदयपुर में संपन्न होगा। इस महत्वपूर्ण घोषणा को तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण ने किया है।

चातुर्मास की तैयारियों को लेकर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा, उपाध्यक्ष कमल पोरवाल, मंत्री अभिषेक पोखरना, एवं सहमंत्री मनोज लोढ़ा ने बड़ौदा में साध्वीवृंद के दर्शन किए। इस दौरान शासनश्री मुनि सुरेशकुमार एवं साध्वी सम्यकप्रभा से प्रेरणा प्राप्त कर उदयपुर तक के पद विहार के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

साध्वी डॉ. पियूषप्रभा ने इस अवसर पर कहा कि उनकी भावना शीघ्रातिशीघ्र उदयपुर पहुंचने की है। गौरतलब है कि आचार्य महाश्रमण के निर्देशानुसार साध्वी पियूषप्रभा ने अपना पिछला चातुर्मास पालघर (मुंबई) में पूर्ण किया था और अब वे उदयपुर की ओर पद विहार कर रही हैं। तेरापंथ धर्मसंघ के अनुयायियों में इस चातुर्मास को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। उदयपुर में साध्वीवृंद के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं, जिससे यह आयोजन भव्य एवं सफल हो सके।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button