Short News
दुदनी गांव में पीने के पानी की भारी किल्लत,15 दिनों से बाधित है सप्लाई
- रिपोर्ट-डीके देवासी कोठार
दूदनी गांव में पीने के पानी के लिए तरसते रहे ग्रामीण, 15 दिन से बाधित है पानी की सप्लाई
बाली उपखण्ड क्षेत्र के दूदनी में सर्दी की आहट ओर दस्तक के साथ ही गांव में पानी की किल्लत बढ़ने से ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीणों ने बताया की पिछले 15 दिनों से पानी की सप्प्लाई नहीं होने से पानी के तरसना पड़ रहा है. प्रशासन के सारे दावे खोकले साबित होते नजर आ रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्र में पानी की किल्लत से ग्रामीणों ओर के लिए पीने के पानी की बड़ी समस्या के चलते ग्रामीण भटकने को मजबूर है.सर्दी के मौसम में पेयजल की समस्या उपखण्ड क्षेत्र में दूदनी गांव में जगह जगह है, जवाई जल परियोजना से पहले लाइन में पानी आता था लेकिन अभी खेड़ा देवी रोड रबारी वास मे पानी नही आ रहा है बाली विधानसभा में लाइन डाली गई लाइन में पानी नही आ रहा है कही नही आ रहा है गांव के सहित आसपास के ग्रामीणों को पिछले 15 दिन से पानी नहीं मिलने से दर-दर भटकने को मजबूर है और कही महेंगे दामों में टैंकर डलवाने को मजबूर है. सर्दी की आहट के साथ ही उपखण्ड क्षेत्र दूदनी गांव जवाई पानी का इंतजार करती नजर आ रही है.