देसूरी नाल में पेचवर्क देख डिप्टी सीएम दीया कुमारी नाराज, बोलीं- इससे अच्छा तो पेंट ही कर दो
देसूरी नाल (राजसमंद) में हाल ही में हुए स्कूल बस हादसे में तीन छात्राओं की मौत के बाद रविवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मौके पर पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क पर हुए पेचवर्क को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा, “यह लीपापोती है, इससे अच्छा तो सड़क पर पेंट ही कर देते।”
डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से सवाल किया कि जब भी मंत्री या वरिष्ठ अधिकारी दौरा करते हैं, तो केवल पेचवर्क करके खानापूर्ति क्यों की जाती है। उन्होंने कहा, “काम जब करो, तो ऐसा करो जो टिकाऊ हो और स्थायी समाधान दे। इस तरह के पेचवर्क का कोई मतलब नहीं है, यह सिर्फ सरकारी धन का दुरुपयोग है।”
अधिकारियों को सख्त निर्देश
दीया कुमारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि सड़क की सुरक्षा में सुधार के लिए एक महीने के भीतर सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि यह सड़क नेशनल हाईवे का हिस्सा है और इसे राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (RSRDC) से जल्द हैंडओवर किया जाएगा। उन्होंने वॉल और बैरिकेड्स लगाने जैसे कार्य प्राथमिकता से करने की बात कही।
ओवरलोडिंग पर भी चेतावनी
डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से ओवरलोडिंग की समस्या पर सख्ती से कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने स्थानीय और जयपुर से आए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार फॉलोअप करने की बात कही।
ओटाराम देवासी के घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया
निरीक्षण के बाद उपमुख्यमंत्री मुंडारा (बाली) पहुंचीं, जहां उन्होंने राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की माता के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने देवासी परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
निरीक्षण के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरे में कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग डीआर मेघवाल, चीफ इंजीनियर-हाईवे सतीश अग्रवाल, आरएसआरडीसी के एमडी सुनील जयसिंह, पाली कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, एसपी चुनाराम जाट, देसूरी एसडीएम विवेक व्यास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।