NewsNational News

परित्यक्ता को मिला प्रमाण-पत्र, मिलेगा पेंशन ओर पालनहार का लाभ

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा
mailcallvissit

बनेड़ा क्षैत्र के राक्षी गांव की परित्यकता की जीवन रुपी कहानीमे एकाएक आया बदलाव गोरतलब है की परिवार ओर पति के छोड़ने के बाद विपरीत परिस्थितियो में अपने दो बच्चो के साथ जी रही थी मुशी निवासी डाली देवी कहार, अपने के पिता के घर संघर्ष कर जीवन यापन के दौरान वक्त ने यूँ करवट ली कि प्रशासन गांवो की ओर अभियान 2024 में राहत पाकर प्रार्थिया की खुशी से सराबोर हो गई।

यह घटनाक्रम घटित हुआ मुशी निवासी डाली देवी कहार के साथ हुआ जिसका विवाह विगत 10 वर्ष पूर्व बनेड़ा निवासी राजु कहार के साथ हुआ, ओर इनकी दो संताने भी थी । पारिवारिक विवाद के चलते इनको 7 वर्ष पूर्व इनके ससुराल वाले ने छोड़ दिया तब से ये अपने पिता राजु कहार के यहां कहारो का खेड़ा मुशी मे रह रही थी।

इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी धीरज शर्मा ने प्रार्थिया को प्रशासन गांवो की ओर अभियान 2024 मे समस्त दस्तावेजों के साथ आने के लिये कहा जिस पर, विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया को प्रार्थिया के प्रकरण से अवगत कराया गया जिस पर प्रार्थिया को परित्यक्ता प्रमाण-पत्र जारी करने की समस्त कार्यवाही मौके पर संपादित कर प्रार्थिया को परित्यक्ता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया गया।

ये प्रमाण-पत्र मिलने से प्रार्थिया को जन आधार मे विशेष योग्यजन श्रेणी मे अद्यतन करवाने बाद मे पेंशन व पालनहार योजनान्तर्गत लगभग 4150/- रू. प्रतिमाह लाभ मिलेगा, जिससे प्रार्थियो को अपने व बच्चो के जीवन यापन में मदद मिलेगी। प्रार्थिया ने सभी अधिकारियो का आभार प्रकट किया।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
07:56