पाली में परम्परागत गांवशाही गैर पास, आज श्याम संग बंटेगी गुलाल की खर्ची

पाली शनिवार 15 मार्च। पाली शहर में शुक्रवार शाम को गाजे-बाजे के साथ गांवशाही गैर निकली जिसको जोधपुरियां बारी से रवाना होकर प्यारा चौक तक आधा किलोमीटर सफर तय करने में करीब पौने तीन घंटे का समय लग गया। गैर द्वारा प्यारा चौक स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर में पहुंचकर विश्वकर्मा जी की आरती की गई। यहां जामा मस्जिद के सामने मुस्लिम समाज के सदर हकीम भाई व मेहबूब टी के नेतृत्व में गैर का झंडा लेकर और अगुवाई कर रहे समाज के प्रमुख लोगो का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया।
जांगिड़ समाज के अध्यक्ष रामचंद्र पिडवा, मंत्री मधुसुदन बुढल, कोषाध्यक्ष पारसमल बुढल, आदि के नेतृत्व में जांगिड़ ब्राह्मण नवयुवक मंडल के सदस्यों द्वारा गैर में चल रहे भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, जिला अध्यक्ष सुनील भण्डारी, संत सुरजनदास, सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक प्रबुद्धजनों और 36 कौम के लोगों का शर्बत और ठंडा पानी पिलाकर और पुष्प वर्षा कर समाज कि और से स्वागत किया गया।
मदन राठौड़ ने समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जांगिड़ समाज द्वारा यहां स्थापित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर सनातन संस्कृति का ध्वजवाहक एवं आपसी भाईचारे का अद्भुत नमूना है जहां होली की गांव शाही ग़ैर आकर पूजा अर्चना करके ही आगे बढ़ती है।
इससे पहले जोधपुरियां बांस की बारी से गैर धूमधाम से रवाना हुई। गैर की अगुआई ध्वज लिए चल रहे प्रबुद्धजन कर रहे थे। उनके पीछे जोश से लबरेज 36 कौम के युवा जय श्रीराम, वंदे मातरम, भारत माता की जय के जयकारे लगाते हुए, ढोल बजाते हुए, चंग की थाप के साथ परम्परागत फागण के गीत गाते हुए चल रहे थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन की और से हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए मकानों की छतों पर केमरों और हथियारों से लेस पुलिस के जवान तैनात रहे।
जोधपुरियां बांस की बारी से गैर शुक्रवार शाम पांच बजे रवाना हुई। जो करीब पौने तीन घंटे बाद शाम 7 बजकर 45 मिनट पर प्यारा चौक पहुंच कर पास हुई। गैर निकलने के दौरान पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, पुलिस उपाधीक्षक विपिन कुमार शर्मा, महिला अनुसंधान अधिकारी प्रभारी नरेंद्र सिंह देवड़ा, सीओ सिटी ऊषा यादव और सी ओ ग्रामीण रतनाराम देवासी के नैतृत्व में भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा। गैर पास होने की घोषणा होने पर लोगों ने जय श्री राम, वंदेमातरम के नारे लगाकर खुशी जाहिर की। और प्रशासन ने राहत की सांस ली। ज्ञातव्य रहे की गांव शाही गैर पास होने के बाद धानमंडी में बांधी जाने वाली तंणी खोली जाती है और उसके बाद ही बाजार खुलता है।