कोठार-पुष्पेन्द्र सिंह राणावत का देवासी समाज ने किया स्वागत
रिपोट डीके देवासी
देवासी समाज के समर्थको ने टिकिट मिलने पर बाली विधानसभा उम्मीदवार पुष्पेंद्र सिंह राणावत का कोठार मे किया स्वागत
उपखण्ड बाली क्षेत्र कोठार गांव में माला पहनाकर स्वागत करते हुए बाली विधानसभा के चुनाव के मंगलवार 2 को नामंकन पुष्पेंद्रसिंह राणावत बीजापुर का भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक बार फिर से विश्वास जताने हुए बाली क्षेत्र कोठार, वरावल गांव में जगह जगह कार्यकर्ताओ और समर्थको द्वारा स्वागत कार्यक्रम कर बधाई शुभकामनाए प्रेषित की कार्यकर्ताओ ने उपखण्ड बाली क्षेत्र कोठार गांव, वरावल माला साफा पहनाकर बधाई दी शुभकामनाएं दी, वसुंधरा राजे के नेतृत्व बाली राजस्थान सरकार मे राज्य ऊर्जा मंत्री रह चुके बाली विधानसभा के पुष्पेंद्रसिंह राणावत विधानसभा से इस बार विधायक बनेंगे भारतीय जनता पार्टी से बाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत को पांचवी बार पार्टी से टिकिट मिलने पर कार्यकर्ताओ में हर्ष व्याप्त है कोठार मे बाली विधानसभा से अग्रीम जीत की बधाई दी और माल्यार्पण कर साफा पहनाकर उनका स्वागत किया।