सादडी:- सादड़ी नगर पालिका क्षेत्र के नेता प्रतिपक्ष रेखराज मेवाड़ा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से आखिरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सादड़ी के बच्चों एवं छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु मुख्यमंत्री द्वारा महाविद्यालय निर्माण हेतु 4.50 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं जल्दी ही भूमि का चयन कर निर्माण किया जाएगा जिससे सादड़ी नगर के एवं आसपास के ग्रामीण जनों के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
यह खबर भी पढ़े समर्थ भारतीय परिवार द्वारा सहायक सखी प्रशिक्षण आयोजित
उक्त घोषणा के पश्चात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है इस दौरान समस्त प्रजापत समाज सादड़ी और समस्त वार्ड वासी वार्ड नंबर 24 के सदस्यों ने श्री श्रीयादे मां मंदिर सादड़ी के प्रांगण में माननीय राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पाली के पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बद्रीराम जाखड़ का आभार व्यक्त किया।
यह खबर भी पढ़े भाजपा युवा मोर्चा द्वारा युवा आक्रोश महाघेराव जिला कार्यशाला आयोजित
इस दौरान श्री श्रीयादें प्रजापति युवा संगठन अध्यक्ष व पार्षद रमेश प्रजापत, मनोनीत पार्षद मोहनलाल प्रजापत, दिपाराम, नथाराम, घीसुलाल, ओगडराम, फुलचंद, रमेश, नारायण, छगनलाल, भवरलाल, राकेश, संजय, प्रवीण, लक्ष्मण, मनरूप महाराज, गणपतदास, मुकेश, प्रकाश, कैलाश, भगवानलाल, अमृत परमार, अमृत, मीरा, पुजा, ज्योति, प्यारी, मंजु, मीरा, विध्या, मोतीबाई आदि मौजूद रहे|
यह खबर भी पढ़े राज्य सरकार द्वारा किसानों को कृषि कनेक्शन पर 2000 निशुल्क यूनिट देने की घोषणा की हकीकत
यह खबर भी पढ़े राजीव गांधी शहरी ओलंपिक मशाल यात्रा का किया भव्य स्वागत
यह खबर भी पढ़े बाली के कुलदीप शर्मा होंगे युवा आक्रोश महाघेराव डेगाना विस प्रभारी