
- लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी
भरत सिंह राठौड़ टीम सानिध्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारोली में आज भाजपा युवा नेता प्रसिद्ध समाजसेवी भरत सिंह राठौड़ के जन्मदिन के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रशांत मेवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष, भरत सिंह राठौड़, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री नंद लाल गुर्जर, कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह ,विधानसभा प्रभारी कान जी जाट ,भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर ,ज़िला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास, देवराज सुरतानिया ,दीपक टांक, उपाध्यक्ष दुर्गेश गुगलिया,अनिल जोशी रक्तदान प्रभारी, गोपाल विजयवर्गीय, हेमंत गर्ग सहयोग सेवार्थ, मुकेशपुरी गोस्वामी ने मां भारती स्वामी विवेकानंद महाराणा प्रताप के चित्र समक्ष दीप जला करके शुभारंभ किया। संजय बंब प्रांतीय संयोजक ने प्रथम रक्तदान किया। अपने जन्मदिन पर सेवा कार्य हेतु रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर के आयोजन हेतु भारत विकास परिषद द्वारा ऊपर्णा ओडा कर मोमेंटो देकर जन्मदिन की बधाई देकर सम्मानित किया। शिविर के दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राम प्रसाद टांक अशोक शर्मा पारोली,हुरडा मण्डल अध्यक्ष हेमराज़ जाट, शाहपूरा भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज सुंगंधी ,नंद भवर सिंह, योगेन्द्र सिंह छापडेल ,प्रताप युवा शक्ति के कान सिंह खारडा ,नागेंद्र सिंह जामोली भगवान सिंह छापडेल, बलराम सिंह पीपली ,भूपसा घाटारानी, भाजपा नेता नरेश व्यास शाहपुरा, गोपाल गुजर सांखडा, जीतेन्द्र सिंह राणावत,किशोर शर्मा युवा भाजपा नेता, परमेश्वर दमामी भाजपा मिडिया सह-संयोजक विधानसभा क्षैत्र शाहपुरा -बनेडा,योगेंद्र सिंह छापडेल,कैलाश धाकड़ शाहपुरा कैलाश टेपण, हेमेंद्र सिंह राठौड़ भटेडा, महेंद्र खटीक नगर अध्यक्ष ज़हाज़पुर लव सिंह मीणा पार्षद,गौरव शर्मा एवं क्षेत्र, रोपा,भरणी, बाग़ूदार ,जमौली,जहाजपुर निशानियां कोटड़ी, आदि के कई युवा रक्तदान कर , भरत सिंह राठौड़ को माला साफा पहना कर पुष्प गु बसच्छ भेंट कर बधाई देकर उज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं की ।शिविर में आने वाले अतिथियों ने सभी रक्तवीरो का उत्साहवर्धन किया।
काफी युवाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया।
पुष्पेंद्र काबरा एवं कलावती काबरा दोनों शिक्षक दंपति ने जोड़े से रक्तदान किया
शिविर के समापन के अवसर पर कन्हैया लाल जाट विधानसभा संयोजक, मिकु बना सावर, नागेंद्र सिंह राणावत प्रताप युवा शक्ति दल भीलवाड़ा, विनोद शर्मा रोपाफ़लामादा सरपंच महिपाल सिंह ,बोरडा सरपंच देवी लाल बैरवा ,काँटी सरपंच रतन बलाई, बजरंग सिंह राणावत उप प्रधान शाहपुरा, शाहपुरा ने भी शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और युवा समाज सेवी भरत सिंह राठौड़ को तलवार भेंट की केक काट कर जन्मदिवस की बधाई दी। कुल 571 यूनिट रक्तदान हुआ रक्त संग्रह हेतु महात्मा गांधी ,रामस्नेही,अरिहंत, भीलवाड़ा ब्लड बैंक, केशव देवली पांच टीमें रक्त संग्रह कर रही थी।
अरिहंत हॉस्पिटल के नेत्र चिकित्सक डॉ वेंकटेश नाथिया, डॉ राजन पांडिया न्यूरो सर्जन की टीम भी नेत्र रोगियों की जांच परामर्श ओर मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु। 17 रोगियों का चयन किया जिनका भीलवाड़ा ले जा कर ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा, सभी रोगियों का बी पी शुगर आदि निशुल्क जांच की है।
certainly like your web-site however you have to check the spelling on quite a few of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I in finding it very troublesome to tell the truth nevertheless I?¦ll surely come again again.