बांगड़ अस्पताल परिसर में दिव्यांगों के लिए सक्षम कार्यालय का हुआ उद्घाटन
पाली I सक्षम जिला इकाई पाली के द्वारा आज मकर संक्रांति के अवसर पर दिव्यांगों के सशक्तिकरण हेतु समर्पित राष्ट्रीय संगठन सक्षम (समदृष्टि,क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल) के जिला कार्यालय का विधिवत्त उद्घाटन बांगड़ अस्पताल परिसर में ब्लड बेंक के पास किया गया I जिसमें मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निंबाराम, मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज पाली डॉक्टर दिलीप सिंह चौहान व अध्यक्ष सुशील कोठारी, कमल गोयल आदि उपस्थित रहे। सहयोगी संस्थाओं में एनएमओ, सेवा भारती, ग्राहक पंचायत और घुमंतू महासंघ का योगदान रहा।
निंबाराम ने दिव्यांग जनों को समाज की मुख्य धारा में सम्मिलित करने के लिए उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के आयाम को सुदृढ़ करने पर बल दिया। डॉक्टर दिलीप सिंह चौहान ने कॉलेज प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया तथा दिव्यंग सेवा केंद्र की सराहना की। डॉक्टर ओमप्रकाश सुथार ने मंच संचालन किया तथा दिव्यांग जनों की सुगमता के लिए एक ही छत के नीचे ईमित्र तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही।
अंत में सक्षम जिला अध्यक्ष पाली डॉक्टर सौरभ गोड़ ने सक्षम की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया व कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में बांगड़ अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर हजारीमल चौधरी,पाली सीएमएचओ डॉक्टर विकास मारवाल सहित कई गणमान्य चिकित्सक व समाज बंधु उपस्थित रहे।