National NewsLocal News

बारवा में स्थित श्री लक्ष्मीनारायण धाम श्री आत्मधाम गुरु मंदिर में शरद पुर्णिमा महोत्सव कल

बाली। श्री लक्ष्मीनारायण धाम स्थित श्री आत्मधाम गुरुमंदिर बारवा में 28 अक्टुबर शनिवार प्रातः 9 बजे शरद पुर्णिमा महोत्सव पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम समिति मुख्य संरक्षक गोरधन सिंह पावा, सहसंरक्षक पुखराजसिंह मोहराई, कार्यकारीणी अध्यक्ष अर्जुनसिंह तिंवरी, सचिव कैलाशसिंह बारवा, कोषाध्यक्ष अशोकसिंह विंगरला, भरतसिह शिवतलाव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा।

श्री आत्मधाम सेवा समिति प्रवक्ता सुरेश राजपुरोहित बारवा ने बताया कि श्री आत्मधाम गुरुमंदिर महातीर्थ पर शरद पुर्णिमा महोत्सव पर ध्वाजारोहण, महाआरती एवं महाप्रसादी के लाभार्थी सुन्दर कंवर पत्नी मंगलसिंह मनोहरसिंह, कल्याणसिंह, गणपतसिंह जालमसिंह पुत्र मंगलसिंह रायगुर परिवार विंगरला होंगें। श्री आत्मधाम सोशल मीडिया प्रवक्ता नन्दुसिंह पी बारवा के प्रचार प्रसार के माध्यम से धार्मिक कार्यक्रम में धर्मप्रेमियों को काफी उल्साह हैं।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button