बाली क्षेत्र में राष्ट्रीय पशु पालक संघ की सदस्यता अभियान की शुरुआत हो चुकी है पशु पालकों ने विशेष नीति बनाने की मांग

उपखण्ड बाली क्षेत्र में कोठार गांव में राष्ट्रीय पशु पालक संघ सदस्यता अभियान की शुरुआत शुक्रवार से हुई पशु पालकों ने विशेष नीति बनाने की रखी मांग इस दौरान जयपुर से संघ अध्यक्ष लालसिंह राईका ने बताया कि यह अभियान सभी जिलों में सरकार को पशुपालकों के लिए विशेष सुरक्षा के साथ अन्य लाभ भी देने चाहिए क्योंकि किसान और पशुपालकों की अलग अलग आवश्यकता होती है, न्यूज़ रिपोर्ट डीके देवासी में जानकारी देते हुए क्योंकि पशुपालकों में देवासी समाज अपनी भेड़ बकरियों को लेकर दूर दराज जाना पड़ता है
जहां हर वक्त खतरा बना रहता है इसलिए सरकार को पशुपालकों के लिए कुछ अलग प्रावधान और पशुपालक नीति बनानी चाहिए पशुपालक राजस्थान के विभिन्न जिलों, राज्यों के अलावा गुजरात और हरियाणा,पंजाब तक पशु चराने जाते हैं उनको वहां पर विभिन्न पशु बीमारियों और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसीलिए जिस तरह किसानों को खेतों में किसान नीति बनाकर जो कानून लागू किया गया है, इसी तरह सरकार को पशुपालकों के लिए भी अलग कानून बनाकर लाभान्वित करना होगा कोठार,सेना पादरला,सेंदला, जिवदा, बेड़ा सहित अनेक गांवो के पशुपालक सदस्यता अभियान मे ग्रहण की ईस दौरान काफी जगहों पर पशुपालकों के युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की